logo

ट्रेंडिंग:

'मैं पाकिस्तान गया हूं, घर जैसा लगा', चर्चा में पित्रोदा का नया बयान

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का एक नया बयान चर्चा में है। उन्होंने पाकिस्तान की अपनी यात्रा का जिक्र किया और कहा कि मुझे बिल्कुल नहीं लगा कि मैं किसी दूसरे देश में हूं।

Sam Pitroda News.

सैम पित्रोदा। (Photo Credit: PTI)

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का एक और बयान चर्चा में है। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान गया हूं। मुझे वहां घर जैसा लगा। उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों को सुधारने की वकालत की। सरकार को अपनी विदेश नीति पड़ोस में फोकस करने की सलाह दी। कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस से जुड़े बीजेपी के आरोप पर पित्रोदा ने खुलकर बात की। उनका दावा है कि कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस का कोई रिश्ता नहीं है। मैं कभी उनसे मिला तक नहीं। 

 

सैम सैम पित्रोदा ने कहा, 'मेरे मुताबिक हमारी विदेश नीति को सबसे पहले अपने पड़ोस पर फोकस करना चाहिए। हमें अपने पड़ोसियों के साथ रिश्तों को सुधारना चाहिए। यह सभी छोटे हैं और इनकों मदद की जरूरत है। सभी अपने कठिन दौर से गुजर रहे हैं। हमें लड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है। हिंसा और आतंकवाद जैसी समस्याए हैं, लेकिन अंत: हमारे पड़ोस में एक कॉमन जीन पूल है।'

 

 

यह भी पढ़ें: सुबह की बजाय रात 1 बजे क्यों किया PAK पर अटैक? CDS चौहान ने बताया राज

'मैं पाकिस्तान गया, नहीं लगा कि दूसरे देश में हूं'

पित्रोदा ने आगे पड़ोसी देशों में की गई अपनी यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'मैं पाकिस्तान गया हूं। मुझे वहां घर जैसा लगा। मैं बांग्लादेश और नेपाल भी गया हूं। मुझे वहां भी घर जैसा महसूस हुआ है। मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं किसी अन्य देश में हूं।'

जॉर्ज सोरोस से कभी नहीं मिला: पित्रोदा

बीजेपी हमेशा जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरती है। सोरोस के साथ मिले होने का आरोप भी लगा चुकी है। बीजेपी के इन आरोपों पर पित्रोदा ने कहा, 'मैंने जॉर्ज सोरोस को कभी नहीं देखा। नहीं ही कभी मिला। कोई प्रूफ नहीं है। जॉर्ज सोरोस अपना काम करता है। कांग्रेस पार्टी अपना काम करती है। समझें कि मैं आपको किसी पब्लिक फंक्शन में मिल गया और हम दोनों ने एक साथ फोटो ले ली तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं आपके साथ कम करता हूं।'

 

'सोरोस से कांग्रेस का कोई संबंध नहीं'

पित्रोदा ने आगे कहा, 'यह सब झूठ है। जॉर्ज सोरोस का कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। मैं आपको बता रहा हूं कि मुझे यह पता है। मैंने इन मुद्दों पर काम किया है। मैंने लोगों को इसके बारे में बात करते सुना है। उन्हें कुछ पता नहीं है। वे बस झूठ बोल रहे हैं। उन्हें कोई सुराग नहीं है। कोई सबूत नहीं है।'

 

 

यह भी पढ़ें: 'IB के कहने पर हाफिज सईद से मिला, फिर भी...', यासीन ने बयान पर हंगामा

'हम विश्व गुरु नहीं, यह सब झूठ है'

बीजेपी हमेशा कहती है कि मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति बदल गई है। वैश्विक मंचों पर भारत का कद बढ़ा है। भारत की आवाज अब महत्व रखती है। मगर सैम पित्रोदा इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका कहना है, 'सब झूठ है। यह सब इंडियन प्रचार है। हम विश्व गुरु नहीं हैं। अगर मैं अपने पड़ोसियों से पूछूं तो उन्हें मोदी या भारत के बारे में कुछ नहीं पता। उन्हें इसकी चिंता नहीं है, क्योंकि उनके पास और भी काम हैं। और एक मिथक है कि भारत हर किसी के दिमाग में है। नहीं, यह सच नहीं है। सभी इंटरनेशनल न्यूज पेपर  पर नजर डालें और देखें कि वे भारत को कितना कवर करते हैं। अधिकांश कवरेज अर्थव्यवस्था, जनसंख्या और अवसरों से जुड़ा होता है। मुझे लगता है कि विश्व गुरु का यह पूरा मामला बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।'

 

Related Topic:#Congress#Sam Pitroda

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap