बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने को लेकर विवादों में हैं। चौतरफा आलोचना से घिरे नीतीश कुमार के बचाव में अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उतरे हैं। गिरिराज सिंह का कहना है कि नीतीश कुमार ने जो कुछ किया वह कतई गलत नहीं है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या भारत कोई इस्लामिक देश है? जिस महिला के साथ नीतीश कुमार ने ऐसी हरकत की थी, उनके बारे में दावा किया जा रहा है उन्होंने अब सरकारी नौकरी लेने से इनकार कर दिया है और उनका परिवार बिहार छोड़कर भी चला गया है। इस बारे में बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है जिसमें नौकरी ठुकराने की बात कही गई हो।
मंच पर महिला का हिजाब खींचने को लेकर विवादों में घिरे नीतीश कुमार की चौतरफा आलोचना की है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कहा था कि अब नीतीश कुमार पूरी तरह से संघी हो चुके हैं। इस मामले पर विवाद बढ़ता देख जनता दल (यूनाइटेड) ने नीतीश कुमार के काम गिनवाने शुरू कर दिए।
यह भी पढ़ें- 'मनरेगा खत्म हो जाएगा...', G RAM G बिल पास होते ही भड़का विपक्ष
नीतीश कुमार को सही बता रहे गिरिराज
संसद सत्र के लिए दिल्ली में मौजूद गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार की हरकत पर कहा, 'नीतीश कुमार ने कोई गलत काम नहीं किया है। कोई नियुक्ति पत्र लेने के लिए जा रहा है या जा रही है, क्या उसका चेहरा नहीं दिखाएगी? यह कोई इस्लामिक देश है? आप पासपोर्ट लेने जाते हैं तो चेहरा दिखाते हैं कि नहीं? आप एयरपोर्ट पर जाते हैं तो चेहरा दिखाते हैं कि नहीं? पाकिस्तान और इंग्लिस्तान की बात करते हैं, यह भारत है, भारत में कानून का राज चलेगा, नीतीश कुमार ने सही किया।'
इससे पहले, नीतीश कुमार के बचाव में उनकी पार्टी जेडीयू के नेता भी उतर आए। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, 'इस घटना को ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर उछाला जा रहा है। मुख्यमंत्री सिर्फ उस डॉक्टर की पहचान पूछ रहे थे लेकिन अब इस मुद्दे को राजनीतिक और धार्मिक रंद दिया जा रहा है। नीतीश कुमार ने महिला सशक्तीकरण और अल्पसंख्यक कल्याण के लिए काम किए हैं, उन्हें उससे आंका जाना चाहिए।'
यह भी पढ़ें- कोई SP का हत्यारा, किसी पर 1 करोड़ का इनाम, सरेंडर करने वाले नक्सलियों की कहानी
यह घटना सोमवार यानी 15 दिसंबर को हुई थी। मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में 1000 आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे थे। उन्हीं डॉक्टरों में एक नाम नुसरत परवान का भी था। नुसरत प्रवीन को नियुक्ति पत्र देते वक्त नीतीश कुमार ने पहले तो कुछ कहा फिर अपने हाथ से उनके हिजाब को खींच दिया। हालांकि, उनका चेहरा तो नहीं दिखा लेकिन यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।