जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाइयों के मद्देनजर, भारत के कई क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। यह तनाव, 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना की कार्रवाइयों और पाकिस्तान के ड्रोन व मिसाइल जवाबी हमलों के बाद बहुत बढ़ गया है। ऐसे में आइये जानें की युद्ध के बीच भारत में कहां-कहां हाई अलर्ट जारी किया गया है?
कहां-कहां अलर्ट?
जम्मू-कश्मीर में तनाव सबसे अधिक है, क्योंकि पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे की कार्रवाइयां हो रही हैं। यहां अतिरिक्त अर्धसैनिक बल (CRPF, BSF, ITBP, SSB) तैनात किए गए हैं। सीमावर्ती गांवों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा।
राजस्थान के श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी है और सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। जैसलमेर, जोधपुर जैसे सीमावर्ती इलाकों में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट के निर्देश हैं। स्कूल बंद कर दिए गए हैं, और मॉक डिफेंस ड्रिल आयोजित की जा रही हैं।
पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट है और पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों की आशंका के चलते सुरक्षा बढ़ाई गई है।
ड्रोन और मिसाइल हमलों के खतरे को देखते हुए गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाई गई है।
यह भी पढ़ें: 'बंदूकें खामोश करो,' पाकिस्तान को तगड़ी वॉर्निंग दे रहे CM अब्दुल्ला
राजौरी और पुंछ पर पाकिस्तानी हमले
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार की सुबह 7 बजे राजौरी और पुंछ जिलों में गोलाबारी शुरू की, जिसमें मोर्टार और भारी तोपों का इस्तेमाल किया गया। पुंछ सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।गोलाबारी से दर्जनों घर, वाहन, एक गुरुद्वारा और स्कूल क्षतिग्रस्त हुए। पुंछ शहर में 1999 के कारगिल युद्ध के बाद पहली बार इतनी गोलाबारी देखी गई। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया, जिससे पाकिस्तानी पक्ष को भारी नुकसान हुआ।
उत्तर प्रदेश (गौतमबुद्ध नगर)
गृह मंत्रालय के निर्देश पर मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही हैं लेकिन अब यूपी डीजीपी के आदेश पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: 20-25 KM रेंज, सेकेंड्स में हमला, S-125 पिचोरा की खासियत क्या है?
दिल्ली-NCR में स्थिति
दिल्ली-NCR में भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते हाई अलर्ट घोषित किया गया है। दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। ऐतिहासिक इमारतों जैसे लाल किला, क़ुतुब मीनार और इंडिया गेट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया है और यात्रियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 9 मई यानी आज दोपहर 3 बजे दिल्ली में एयर सायरन बजाने की घोषणा की गई है, जो आपातकालीन तैयारियों का हिस्सा हो सकता है।
मॉक ड्रिल
7 मई को देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी, जिसमें दिल्ली-NCR भी शामिल था। यह ड्रिल आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए थी। दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था।
यह भी पढ़ें: 'हम कुछ नहीं कर सकते', सिंधु जल संधि पर वर्ल्ड बैंक ने क्या कहा?
बैठकें और तैयारियां
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 6 मई को महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सुरक्षा और जवाबी कार्रवाइयों पर चर्चा हुई।