logo

ट्रेंडिंग:

S-400 को कोई नुकसान नहीं, विंग कमांडर ने कहा- 'पाकिस्तान फैला रहा झूठ'

पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत का एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को नुकसान पहुंचाया है। भारत ने इस दावे को खारिज किया और पाकिस्तान पर भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप लगाया।

S-400 misinformation campaign by pakistan

विंग कमांडर व्योमिका सिंह, Photo Credit: Youtube/MEA

भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान ने भारत की S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नुकसान पहुंचाया। भारतीय रक्षा मंत्रालय और सेना ने इसे 'दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान' करार देते हुए कहा कि S-400 सिस्टम पूरी तरह से फंक्शनल और सेफ है।  एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।

 

सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा, 'पाकिस्तान ने भारतीय एस-400 सिस्टम को नष्ट करने, सूरत और सिरसा में हवाई अड्डों को नष्ट करने के दावों के साथ लगातार दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है। भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।' सिंह ने सिरसा और सूरतगढ़ स्थित भारतीय वायुसेना के ठिकानों की टाइम-स्टैम्प्ड तस्वीरें दिखाते हुए पाकिस्तान के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने भारतीय वायुसेना के ठिकानों को नुकसान पहुंचाया है। 

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच 32 हवाई अड्डे नागरिक उड़ानों के लिए बंद

पाकिस्तान के 2 झूठे दावे

पहला
पाकिस्तान ने दावा किया था कि 9 मई की रात को भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान उसने भारत की S-400 सिस्टम को टारेगट कर नुकसान पहंचाया। यह दावा सोशल मीडिया और कुछ पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट्स के जरिए फैलाया गया।

दूसरा
पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारतीय वायुसेना के ठिकानों को नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने सिरसा और सूरतगढ़ स्थित भारतीय वायुसेना के ठिकानों पर हमले किए। 

 

यह भी पढ़ें; पाक की फतह-2 मिसाइल: सिरसा में कैसे रोकी गई और क्या है इसकी ताकत?

भारत की प्रतिक्रिया

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि S-400 सिस्टम पर को हमला नहीं हुआ और यह सिस्टम पूरी तरह से चालू है। भारत ने इसे पाकिस्तान का 'प्रोपेगेंडा' बताया जिसका मकसद अपनी असफलता को छिपाना और भारत की रक्षा क्षमता पर सवाल उठाना था।

 

इसके अलावा भारत ने सिरसा और सूरतगढ़ स्थित भारतीय वायुसेना के ठिकानों की टाइम-स्टैम्प्ड तस्वीरें पेश की और पाकिस्तान के दावे को खारिज करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना के ठिकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। भारत ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान इस तरह के दावों के जरिए अपनी जनता और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, खासकर तब जब उसकी फतह-2 मिसाइल को भारत ने नाकाम कर दिया था। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap