logo

ट्रेंडिंग:

IMF, FATF से UNSC तक, पाकिस्तान के खिलाफ दुनिया को लामबंद कर रहा भारत

भारत संयुक्त राष्ट्र और इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड जैसी वैश्विक संस्थाओं में पाकिस्तान को पहलगाम मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

India vs Pakistan

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Photo Credit: PTI)

भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाना शुरू कर दिया है। भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान को घेरने की तैयारी में है। पाकिस्तान को चीन का समर्थन मिल रहा है, भारत की तैयारी है कि वैश्विक मंच पर चीन के इस सहयोग के खिलाफ भी आवाज उठाई जाए। भारत इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में भी चीन के खिलाफ आवाज उठाई है। 

भारत ने IMF से पाकिस्तान को दिए जाने वाले कर्ज की समीक्षा करने की मांग की है। यह कदम पिछले हफ्ते पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उठाए गए हैं, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 25 पर्यटक मारे गए। दावा किया गया कि आतंकियों ने पर्यटकों को धर्म पूछकर मौत के घाट उतारा। भारत का कहना है कि ऐसा आतंकियों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए किया। 

TRF और लश्कर-ए-तैयबा को घेरने की कोशिश
पहलगाम में हुआ यह हमला, कश्मीर में पिछले दो दशकों में नागरिकों पर हुए सबसे बड़े हमलों में से एक था। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। भारत ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों की पहचान की है। उनका स्केच जारी हो चुका है। सुरक्षाबल उन्हें ढूंढने की कोशिशों में जुटे हैं। 

यह भी पढ़ें: भारत ने एयरस्पेस बंद किया तो भी पाकिस्तान पर क्यों नहीं पड़ेगा असर?

 

पहलगाम पर अमेरिका ने दिया साथ
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान भारत के साथ मिलकर इन आतंकियों को पकड़े। भारत ने यूएनएससी के स्थायी और अस्थायी सदस्यों से संपर्क कर आतंकवाद और इसके सीमा पार कनेक्शन पर ध्यान देने की अपील की है।

अल्जीरिया से सोमालिया तक, भारत के साथ कई देश
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अल्जीरिया, डेनमार्क, ग्रीस, गुयाना, पनामा, दक्षिण कोरिया, सिएरा लियोन, स्लोवेनिया और सोमालिया के विदेश मंत्रियों से बात की और पहलगाम हमले पर भारत का रुख स्पष्ट किया। भारत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग की वकालत कर रहा है। 

यह भी पढ़ें: आतंक पर अब बिलावल भुट्टो का कबूलनामा, बोले- 'इसमें कोई सीक्रेट नहीं'


IMF-FATF में भी भारत ने बनाई रणनीति

भारत ने IMF से पाकिस्तान को मिलने वाले कर्ज की समीक्षा करने की अपील की है। पाकिस्तान साल 2024 में 7 अरब डॉलर का बेलआउट और 1.3 अरब डॉलर का क्लाइमेट लोन ले चुका है। भारत फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) पर भी दबाव दे रहा है कि पाकिस्तान को आतंकवाद की फंडिंग के लिए फिर से 'ग्रे लिस्ट' में डाल दिया जाए। 

पाकिस्तान के साथ खड़ा है चीन
पाकिस्तान और चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पहलगाम हमले पर बयान में जम्मू-कश्मीर का जिक्र जोड़ने और टीआरएफ का नाम हटाने की कोशिश की। भारत ने इसके खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाई। ग्रीस के राजदूत ने कहा कि भारत-पाक तनाव पर जल्द ही यूएनएससी की बैठक हो सकती है। 

यह भी पढ़ेंपहलगाम अटैकः अमेरिका बोला- 'PM मोदी को हमारा फुल सपोर्ट है'


भारत ने पहलगाम हमले के बाद क्या किया?

भारत ने जवाबी कार्रवाई में सिंधु जल संधि निलंबित कर दी है। पाकिस्तानी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिकों को उनके घर वापस भेज दिया गया है। अटारी सीमा क्रॉसिंग बंद कर दी गई है। पाकिस्तान ने भी भारत के लिए हवाई क्षेत्र और व्यापार बंद कर दिया और हमले की स्वतंत्र जांच की पेशकश की। भारत का कहना है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और दुनिया को अब इस पर चुप नहीं रहना चाहिए।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap