logo

ट्रेंडिंग:

हवा में बंद हुआ इंजन और तालाब में जा गिरा प्लेन, पायलटों का क्या हुआ?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इंडियन एयर फोर्स का एक एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया है।

indian airforce

दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को इंडियन एयर फोर्स का एक ट्रेनी माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर शहर के बीचों-बीच एक तालाब में गिर गया। एयरक्राफ्ट प्रयागराज में केपी कॉलेज के पीछे स्थित एक तलाब में हुआ। एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने से वहां अचानक धमाके जैसी आवाज हुई और आवाज सुनते ही आसपास हड़कंप मच गया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

 

आवाज सुनने के बाद लोग दुर्घटना वाली जगह की ओर दौड़े और कुछ ही समय में वहां सैंकड़ों की भीड़ जुट गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पायलट भी सुरक्षित हैं और उन्हें निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंडियन एयर फोर्स ने जानकारी दी है कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं। अब इश हादसे के कारणों की जांच शुरू हो गई है। 

 

यह भी पढ़ें: हंगामा किया तो सांसदों की सैलरी कटेगी? संसद में हाजिरी के नए नियम समझिए

 

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट उड़ान भरते समय सामान्य स्थिति में था लेकिन कुछ ही देर बाद उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तेजी से नीचे आकर तालाब में गिर पड़ा। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस हादसे के बाद पुलिस ने इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। 

 

सेना ने क्या बताया?

इंडियन एयरफोर्स की ओर से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट एक रूटीन ट्रेनिंग सॉर्टी पर था। एयरक्राफ्ट में दो पायलट सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दोनों पायलटों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि, हादसे के बाद दोनों पायलटों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इस हादसे के बाद की एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट दिखाई दे रहा है। 

 

यह भी पढ़ें: हंगामा किया तो सांसदों की सैलरी कटेगी? संसद में हाजिरी के नए नियम समझिए

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

तालाब में गिरे एयरक्राफ्ट को निकालने का काम शुरु कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और आसपास सुरक्षा घेरा बनाया। अब रेस्क्यू टीम एयरक्राफ्ट को तालाब से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच भी शुरू हो चुकी है। 

Related Topic:#Indian Air Force

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap