logo

ट्रेंडिंग:

पाक के जेट मार गिराए या नहीं? भारतीय एयरफोर्स बोली- जल्द पता चल जाएगा

भारत ने पाकिस्तान के एयरफोर्स को भारी नुकसान पहुंचाया है। उसकी कई एयरफील्ड और सैन्य ठिकाने तबाह हो चुके हैं। फाइटर प्लेन गिराने पर भी वायुसेना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Air Marshal AK Bharti

एयर मार्शल एके भारती। Photo Credit: PIB

पाकिस्तान के फाइटर प्लेन को मार गिराने के सवाल पर एयर मार्शल एके भारती ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विमानों को सीमा में घुसने से रोका गया। निश्चित रूप से हमने कुछ विमानों को मार गिराया है। उनकी तरफ नुकसान हुआ है, जो हमने पहुंचाया है। ऐसी बातें ढकी-छुपी नहीं रहती हैं। आने वाले दिनों में सब पता चल जाएगा। जब उनसे यह पूछा गया कि पाकिस्तान ने राफेल मार गिराने का दावा किया है तो उन्होंने कहा कि मैं केवल इतना कह सकता हूं कि हमने अपने लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। हमारे सभी पायलट घर वापस आ गए हैं। हमने आतंकी शिविरों को नष्ट करने का भी लक्ष्य हासिल किया। नतीजे पूरी दुनिया देख रही है।

 

एयर मार्शल एके भारती ने आगे कहा कि हमने जो भी तरीके और साधन चुने, उनका दुश्मन के ठिकानों पर गहरा प्रभाव पड़ा। कितने लोग हताहत हुए? कितने घायल हुए? हमारा उद्देश्य हताहत करना नहीं था, अगर कोई हताहत हुआ है तो उसे गिनना उनका काम है। हमारा काम टारगेट को भेदना था, शवों की गिनती करना नहीं।

 

 

यह भी पढ़ें: 100 से अधिक आतंकी, 40 जवान ढेर; PAK को बड़ा नुकसान

पूरे पाकिस्तान को निशाना बनाने की क्षमता

एयर मार्शल ने कहा कि भारत के पास पूरे पाकिस्तान में मौजूद हर सिस्टम को निशाना बनाने की क्षमता है। पाकिस्तान ने 8-9 मई की रात साढ़े 10 बजे श्रीनगर से नलिया तक भारतीय शहरों पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया। भारतीय वायु रक्षा बल तैयार थे। सभी ड्रोनों को मार गिराया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि पाकिस्तान पर वहां हमला किया जाए, जहां उसे चोट पहुंचे।

 

 

भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के एयरबेस, कमान केंद्रों, सैन्य बुनियादी ढांचे और एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया। हमने जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें चकलाला, रफीक, रहीम यार खान शामिल थे। पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि कोई आक्रामकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद सरगोधा, भुलारी और जैकोबाबाद में हमले किए। पाकिस्तान ने तुर्किये के अस्सिसगार्ड सोंगर ड्रोन से भारतीय शहरों पर हमला किया। भारत ने लाहौर और गुजरांवाला में सैन्य प्रतिष्ठानों और निगरानी रडार साइटों समेत पाकिस्तान के एयर डिफेंस साइट पर सटीक हमले करके जवाब दिया।

 

यह भी पढ़ें: 4 दिन की लड़ाई, भारत-पाकिस्तान ने किन हथियारों का किया इस्तेमाल?

पाकिस्तान को कहां-कहां उठाना पड़ा नुकसान?

एयर मार्शल एके भारती ने ने पाकिस्तान के पसरूर एयर डिफेंस रडार, चुनियन एयर डिफेंस रडार, आरिफवाला एयर डिफेंस रडार, सरगोधा एयरफील्ड, रहीम यार खान एयरफील्ड, चकलाला एयरफील्ड (नूर खान), सुक्कुर एयरफील्ड, भोलारी एयरफील्ड और जैकोबाबाद एयरफील्ड के वीडियो और फोटो साझा किए। इसमें भारतीय हमलों के बाद भारी तबाही दिख रही है।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap