logo

ट्रेंडिंग:

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ा संघर्ष, भारत ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए भारतीय दूतावासों ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। दोनों देशों के नागरिक इन नंबर पर किसी भी स्थिति में संपर्क कर सकते हैं।

Tel Aviv after the Iranian attack.

तेल अवीव में ईरानी मिसाइलों से मची भारी तबाही। (Photo Credit: Social Media)

ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। अगर समय पर यह खत्म नहीं हुआ तो क्षेत्रीय संघर्ष में बदलने का खतरा है। इस बीच इजरायल के तेल अवीव और ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित भारतीय दूतावास ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। दूतावास की हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करेंगे। किसी भी समस्या या आपात स्थिति में कॉल कर संपर्क किया जा सकता है। 

 

तेल अवीव में स्थित दूतावास ने भारतीय नागरिकों से इजरायली अधिकारियों और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों के तहत सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाने की सलाह दी है। शुक्रवार को जब इजरायल ने ईरान के खिलाफ 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' की शुरुआत की तो भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को सावधानी बरतें, इजरायल के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचने और शेल्टरों के पास रहने की सलाद दी।

 

यह भी पढ़ें: ईरान के सैकड़ों ड्रोन-मिसाइल हमले को Iron Dome ने कैसे फेल किया

 

 

तेल अवीव में भारतीय हेल्पलाइन: भारतीय दूतावास ने एक्स पोस्ट पर हेल्पलाइन नंबर सार्वजनिक किया। इसमें कहा गया कि हम भारतीय लोगों की सुरक्षा समेत बदल रही परिस्थितियों पर नजर रख रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति में कृपया दूतावास की 24x7 हेल्पलाइन पर संपर्क करें।

 

टेलीफोन: +972 54-7520711 +972 54-3278392 
ईमेल: cons1.telaviv@mea.gov.in।"

 

 

तेहरान में भारतीय हेल्पलाइन: तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने ईरान में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हम ईरान में सभी से अपील करते हैं कि दूतावास से मौजूदा हालात पर ताजा अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम लिंक से जुड़ें। कृपया ध्यान दें कि यह टेलीग्राम लिंक केवल उन भारतीय नागरिकों के लिए है, जो वर्तमान में ईरान में हैं। यह भी सलाह दी गई कि ईरान के अंदर अनावश्यक यात्रा न करें। ताजा जानकारी के लिए दूतावास के सोशल मीडिया से जुड़े रहें।

 

 

यह भी पढ़ें: ईरान ने उड़ाई इमारत, मलबे में दबी 3 महीने की बच्ची, इजरायल ने बचा लिया

 

इन नंबरों पर करें कॉल

+98 9128109115
+98 9128109109

इन नंबरों पर व्हाट्सएप करें

+98 9010144557
+98 9015993320
+918086871709

बंदर अब्बास

+98 9177699036

जाहेदन

+98 9396356649

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap