ईरान पर अमेरिका के संभावित हमले के बीच तेहरान में स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने की एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने कहा कि वहां बदलती परिस्थितियों के कारण यह सलाद दी गई। उधर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा, 'ईरान में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय नागरिकों को एक बार फिर सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान की यात्रा करने से बचें।
भारतीय दूतावास ने ईरान में मौजूद भारतीय व्यापारियों, पर्यटकों, छात्रों और तीर्थयात्रियों से कमर्शियल फ्लाइट्स के अलावा जो भी परिवहन का साधन उपलब्ध है, उससे तुरंत ईरान छोड़ने का आग्रह किया। वहां मौजूद भारतीय नागरिक आपातकालीन नंबर और ईमेल के माध्यम से दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 26 साल के लड़के ने ऐसा क्या कर दिया कि सरेआम फांसी देने जा रहा ईरान?
भारतीय दूतावास ने एक्स पर लिखा, भारत सरकार ने 5 जनवरी 2025 को एडवाइजरी जारी की थी। अब ईरान में बदलती स्थिति के मद्देनजर, वहां जो भारतीय नागरिक (छात्र, तीर्थयात्री, व्यापारी और पर्यटक) हैं, उन्हें कमर्शियल फ्लाइट्स समेत उपलब्ध परिवहन के अन्य साधनों से ईरान छोड़ने की सलाह दी जाती है। सभी भारतीय नागरिक और पीआईओ विरोध प्रदर्शन से दूर रहें। सावधानी बरतें और भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।
दूतावास ने अपनी सलाह में आगे कहा कि ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिक अपने यात्रा और इमिग्रेशन दस्तावेज जैसे पासपोर्ट और आईडी अपने पास रखें। अगर ईरान में रहने वाले किसी भारतीय ने दूतावास में पंजीकरण नहीं कराया है तो वह https://www.meaers.com/request/home पर जाकर रजिस्ट्रेशन तुरंत करें। यदि ईरान में इंटरनेट बंद होने के कारण लिंक नहीं खुल रहा है तो तुरंत भारत में मौजूद अपने परिवार से पंजीकरण कराने को कहें।
इन नंबरों और ईमेल पर करें दूतावास से संपर्क
यह भी पढ़ें: ईरान में 2,500+ मौतें, ट्रंप कर रहे मीटिंग; क्या उतरने वाली है अमेरिकी सेना?
10 दिन में दूसरी बार जारी हुई एडवाइजरी
भारतीय दूतावास ने 5 जनवरी को भी एक एडवाइजरी जारी की थी। इसमें भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक ईरान की गैर-जरूरी यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई थी। वहीं ईरान में रेजिडेंट-वीजा पर रहने वाले भारतीय नागरिकों को भारतीय दूतावास में पंजीकरण की सलाह भी दी गई थी।
इसके अलावा ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों और पीआईओ को सावधानी बरतने, विरोध प्रदर्शन या प्रदर्शनों वाले इलाकों से दूर रहने व खबरों के साथ-साथ तेहरान में स्थित भारतीय दूतावास की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर निगाह रखने की अपील की गई थी।