logo

ट्रेंडिंग:

4 साल में खूब चला सफाई अभियान, सरकार ने कूड़ा-कबाड़ बेचकर कमा लिए 4085 करोड़

पिछले 4 साल में कूड़ा-कबाड़ बेचकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 4085 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है। इस दौरान लाखों वर्ग फुट जमीन भी खाली करवाई गई है।

pm narendra modi

स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, File Photo Credit: PTI

साल 2014 में सत्ता में आने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी। यह मिशन 2 अक्तूबर यानी गांधी जयंती के अवसर पर शुरू किया गया था। तब से लेकर अभी तक यह अभियान जारी है। कई विशेष अभियान भी चलाए गए हैं। अब केंद्र सरकार ने बताया है कि ऐसे ही एक विशेष अभियान के तहत पिछले 4 साल में हुई सफाई से मोटी कमाई भी हुई है। सफाई के चलते जो कूड़ा-कबाड़ निकला है, उसे बेचकर ही सरकार ने 4085 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इतना ही नहीं, इस अभियान के चलते 231.75 लाख वर्ग फुट जमीन भी खाली करवाई जा सकी है।

 

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक X पोस्ट में बताया है कि 2021 से अब तक स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत खूब सफाई हुई है। उनकी ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 9.87 लाख जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाए गए हैं। 2021 से लेकर अब तक हुए स्वच्छता अभियानों के चलते जो कूड़ा और कबाड़ निकला है, सिर्फ उसे बेचकर ही 4085 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया गया है। इसी दौरान कुल 53.12 फाइलों की समीक्षा भी की गई है। सरकारी विभागों की 28.44 कागजी फाइलों को अब डिजिटल में बदलकर उन्हें भी कबाड़ में बेच दिया गया है। 

 

यह भी पढ़ें- 2 साल में एक दिन भी नहीं चली दिल्ली में साफ हवा, CPCB के आंकड़े बता रहे हकीकत

 

 

लाखों वर्ग फुट जमीन हुई खाली

 

इस दौरान जनता को हुई समस्याओं को लेकर खूब शिकायतें भी आई हैं। अभी तक 7.3 लाख शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। कई जगहें ऐसी थीं जहां लंबे समय से कूड़ा पड़ा हुआ था। ऐसी जगहों से कूड़ा हटाने से 231.75 लाख वर्ग फुट जमीन खाली हो गई है जिसे अब दूसरे कामों में इस्तेमाल किया जा रहा है। कई जगहों को ग्रीन स्पेस या पार्क में भी बदला गया है।

 

यह भी पढ़ें- MSP पर बोनस, महिलाओं को 30 हजार..., प्रचार के आखिरी दिन तेजस्वी ने किए एलान

 

आपको बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ही पूरे देश में शौचालय बनवाए गए हैं। देश के सभी राज्यों में कचरा प्रबंधन और उनकी रीसाइकलिंग से जुड़े काम भी करवाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत अब तक 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं। साथ ही, 2492 लाख टन पुराने कचरे में से 1437 लाख टन कचरे का निपटारा किया जा चुका है।

Related Topic:#Narendra Modi

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap