logo

ट्रेंडिंग:

ना वेटिंग, ना RAC, ना VIP कोटा, वंदे भारत स्लीपर में फिर कैसे बुक होगा टिकट?

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर 17 जनवरी से कोलकाता और गुवाहाटी के बीच चलेगी। इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन में करेंगे।

Vande Bharat Sleeper

वंदे भारत स्लीपर, Photo Credit: @AshwiniVaishnaw

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इंडियन रेलवे बहुत जल्द असम के गुवाहटी से पश्चिम बंगाल के कोलकाता तक वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है। नॉर्थईस्ट और पूर्वी भारत के बीच कनेक्टिलविटी को और मजबूत करने के लिए इस ट्रेन को अहम माना जा रहा है। 17 जनवरी को इस ट्रेन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। रेल मंत्रालय इस रेल प्रोजेक्ट के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है।

 

अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन में कोई भी स्पेशल कोटा नहीं होगा और वंदे भारत स्लीपर आम जनता के लिए होगी। इस ट्रेन में कोई भी इमरजेंसी कोटा या VIP कोटा नहीं होगा। इस ट्रेन में रेलवे के सीनियर अधिकारियों को भी पास के साथ ट्रैवल करने की अनुमति नहीं होगी। इस ट्रेन में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर पाएंगे। यह भारत की सबसे आधुनिक ट्रेनों में से एक है और इसके फीचर्स के कारण यह इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। 

 

यह भी पढ़ें-  मकर संक्रांति पर खाली हो जाएगा PMO, नए ऑफिस से काम करेंगे पीएम मोदी

 

टिकट को लेकर सख्ती

अधिकारियों ने कहा कि इस ट्रेन के लिए सिर्फ कंफर्म टिकट ही जारी किया जाएगा, जिससे वेटिंग लिस्ट में कमी आएगी। इस ट्रेन में RAC सिस्टम भी लागू नहीं होगा। इसका मतलब है कि यात्रियों को अपने बर्थ किसी के साथ शेयर नहीं करने होंगे। इससे यात्री अब आराम से ट्रैवल कर सकते हैं।

 

इसके साथ ही यात्रियों को बेहतर कंबल और कवर समेत बढ़िया बेडरोल दिया जाएगा। यह बेडरोल नॉर्मल ट्रेनों में इस्तेमाल होने वाले बेडरोल की तुलना में बेहतर होगा और इसकी क्वालिटी भी उनसे बेहतर होगी। इसके साथ ही ट्रेन का पूरा स्टाफ वर्दी पहनेगा और यात्रियों को यात्रा के दौरान लोकल खाना दिया जाएगा। टिकट के एक समान नियम लागू होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। 

 

यह भी पढ़ें: ED हो या CBI ममता बनर्जी केंद्रीय एजेंसियों से भिड़ कैसे जाती हैं? ताकत समझिए

कितना होगा किराया?

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के थर्ड एसी का किराया 2,300 रुपये रखा गया है। सेकेंड एसी का किराया 3,00 रुपये होगा और फर्स्ट एसी का किराया करीब 3,600 रुपये होगा। अधिकारी के अनुसार, यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस में एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किए गए कुशन वाले बर्थ, बेहतर राइड कम्फर्ट के लिए एडवांस्ड सस्पेंशन सिस्टम, शोर कम करने की टेक्नोलॉजी, वेस्टिब्यूल के साथ ऑटोमैटिक दरवाजेऔर एक आधुनिक पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम होगा। 

Related Topic:#Indian railways

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap