logo

ट्रेंडिंग:

FIR, समन और एपिसोड ब्लॉक... रणवीर अल्लाहबादिया मामले पर क्या-क्या हुआ?

समय रैना के शो में रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी पर बवाल बढ़ता जा रहा है। दो राज्यों में उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है। महिला आयोग ने भी तलब किया है। इस पूरे मामले पर अब तक क्या-क्या हुआ? जानते हैं...

ranveer and samay raina

रणवीर और समय रैना। (Photo Credit: Social Media)

यूट्यूबर समय रैना के शो 'India's Got Latent' के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया की एक टिप्पणी पर विवाद बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दिनभर रणवीर अल्लाहबादिया का मुद्दा सुर्खियों में रहा। शो में अभद्र टिप्पणी को लेकर रणवीर ने भले ही माफी मांग ली हो लेकिन उनकी मुश्किलें अब और बढ़ती जा रहीं हैं। मंगलवार को इस विवाद पर संसद में भी हंगामा हुआ। दो राज्यों में समय रैना और रणवीर समेत कई कॉमेडियन्स पर FIR दर्ज की गई है।

4 पॉइंट्स में समझें पूरा मामला

  • शो क्या है?: यूट्यूब पर समय रैना 'India's Got Latent' नाम से शो चलाते हैं। हर महीने इसके दो एपिसोड आते हैं। इसमें प्रतिभागी अपना टैलेंट दिखाते हैं। प्रतिभागी खुद को स्कोर करते हैं। अगर पैनल के एवरेज स्कोर से प्रतिभागी का स्कोर मैच हो जाता है तो वो जीत जाता है।
  • ताजा विवाद किस शो पर?: समय रैना ने यूट्यूब पर 8 फरवरी को शो का नया एपिसोड रिलीज किया था। इस एपिसोड के पैनल में समय रैना के अलावा इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा, पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन आशीष चंचलानी और जसप्रीत सिंह शामिल थे। इसी दौरान रणवीर ने एक प्रतिभागी के माता-पिता को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी।
  • रणवीर ने क्या कहा?: अपनी टिप्पणी पर रणवीर ने माफी मांग ली है। रणवीर ने वीडियो जारी कर कहा, 'मेरा कमेंट सही नहीं था। फनी भी नहीं था। मैं कोई सफाई नहीं दूंगा। मैं बस सभी से माफी मांगना चाहता हूं। मुझसे गलती हुई है। ये मेरे लिए सबक है। मैंने जो कहा, वो मुझे नहीं कहना चाहिए था।'
  • क्या एपिसोड अब भी मौजूद है?: नहीं। इस शो में अश्लील और अभद्र टिप्पणी के चलते केंद्र सरकार ने इसे हटाने का आदेश दिया था। केंद्र सरकार के आदेश के बाद यूट्यूब ने इस एपिसोड को ब्लॉक कर दिया है।

अब तक क्या-क्या हुआ?

महाराष्ट्र और असम में FIR दर्ज

इस शो को लेकर असम और महाराष्ट्र में FIR दर्ज हो गई है। असम में समय रैना, अपूर्वा मुखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और जसप्रीत सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। 


उन्होंने बताया कि अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में IT एक्ट की धारा 67 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 79, 95, 294 और 296 के तहत केस दर्ज किया गया है।

 

 

असम के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने भी मंगलवार को समय रैना और रणवीर समेत 30 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया है। राखी सावंत पर भी केस दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ आरोपियों को समन जारी किया गया है और कुछ को जल्द ही बुलाया जाएगा।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबको है लेकिन हमारी आजादी वहां खत्म हो जाती है जब हम किसी और की आजादी का अतिक्रमण करते हैं।' उन्होंने कहा, 'हमारे समाज ने कुछ नियम तय किए हैं। अगर कोई उनको पार करता है तो ये बहुत गलत बात है।'

 

यह भी पढे़ं: क्या रणवीर अल्लाहबादिया के घर पहुंची थी पुलिस? सामने आया बयान

संसद में उठा ये मुद्दा

India's Got Latent के ताजा विवाद का मुद्दा मंगलवार को संसद में भी उठा। राज्यसभा में शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने इस मुद्दे को उठाते हुए सोशल मीडिया को रेगुलेट करने के लिए एक कानून बनाने की मांग की। इस मामले को उठाते हुए नरेश म्हास्के ने कहा, 'सोशल मीडिया को रेगुलेट करने के लिए एक कानून बनाने की जरूरत है, जहां इन्फ्लुएंसर फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर कुछ भी बकवास कर रहे हैं।'


इतना ही नहीं, इस मामले पर संसदीय समिति भी रणवीर को नोटिस जारी कर सकती है। मंगलवार को बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा और शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले को संसदीय समिति के सामने उठाने की बात कही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही संसदीय समिति शो से जुड़े विवाद पर सवाल-जवाब के लिए रणवीर को समन जारी कर सकती है।

 

महिला आयोग ने किया तलब

इस मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी चिंता जताई है। NHRC के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने कहा, 'हमने कुछ यूट्यूब चैनल के खिलाफ संज्ञान लिया है, जहां कुछ लोग अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और युवाओं के दिमाग को प्रदूषित कर रहे हैं। ये महिलाओं की गरिमा के खिलाफ भी है। हमने यूट्यूब को इस तरह का कंटेंट हटाने और पुलिस को कार्रवाई करने के लिए नोटिस भेजा है।'


वहीं, NCW ने भी समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा मुखीजा, आशीष चंचलानी के साथ-साथ शो के प्रोड्यूसर तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को तलब किया है। सभी को 17 फरवरी को पेश होने को कहा गया है।

 


इससे पहले महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने NCW से इस मामले पर रिपोर्ट देने को कहा था।

 

ये भी पढ़ें- रणवीर अल्लाहबादिया पर भड़के सिंगर बी प्राक, कैंसिल किया शो

कोई विरोध में तो कोई दे रहा साथ

शो में इस तरह की टिप्पणी को लेकर समय रैना और रणवीर की आलोचना हो रही है। सड़क से लेकर संसद तक उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग हो रही है।


फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज अली और बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। इम्तियाज अली ने कहा, 'मुझे लगता है कि लोगों को वही करना चाहिए, जो उन्हें पसंद है। अश्लीलता ऐसा विषय है जो बुरा लगता है। लोग इमैच्योर हैं, इसलिए उनकी गलतियों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।' मनोज बाजपेयी ने कहा, 'जो लोग कम उम्र में सफलता हासिल कर रहे हैं, उन्हें माहौल को समझना चाहिए। इसलिए मैं कहता हूं कि अखबार पढ़िए।'


बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद ने कहा, 'लोकतंत्र का मतलब अश्लीलता फैलाना नहीं है। हमारा संविधान इसकी इजाजत नहीं देता।' सुपरहीरो शक्तिमान की भूमिका निभाने वाले मुकेश खन्ना ने रणवीर की टिप्पणी को 'अश्लील और गैरजिम्मेदाराना' बताया है। मुकेश खन्ना ने कहा, 'समस्या ये है कि आज के युवाओं को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर बहुत ज्यादा आजादी दे दी गई है। हर चीज एक सीमा होनी चाहिए। उन्होंने एक बयान दिया और आसपास मौजूद सभी लोग हंसने लगे। किसी ने भी आपत्ति नहीं जताई।'

 


वहीं, उर्फी जावेद और राखी सावंत ने समय रैना और रणवीर का साथ दिया है। India's Got Latent के एक एपिसोड में उर्फी जावेद और राखी सावंत भी पैनल में शामिल हुई थीं। इंस्टा पर एक स्टोर में उर्फी ने लिखा, 'समय मेरा दोस्त है लेकिन किसी व्यक्ति को उसकी टिप्पणी के लिए जेल भेजने की मांग करना सही नहीं है, भले ही वो आपको पसंद न आई हो।' राखी सावंत ने भी रणवीर का बचाव करते हुए लोगों से उनकी गलती के लिए माफ करने को कहा है।


इस पूरे विवाद पर समय रैना की ओर से अब तक कुछ नहीं कहा गया है। बताया जा रहा है कि समय रैना अभी कॉमेडी टूर के लिए अमेरिका में हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap