logo

ट्रेंडिंग:

टेस्ट हुआ और फेल होने वाले 700 लोगों को इन्फोसिस ने नौकरी से निकाला

देश की बड़ी IT कंपनियों में से एक इंफोसिस अपने मैसूर कैंपस में 400 कर्मियों को नौकरी से निकाल रही है। 

Mysuru campus Infosys layoffs

इंफोसिस, photo credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस में मास ले ऑफ हुआ है। खबरों के अनुसार, मैसूर कैंपस इंफोसिस ने लगभग 700 कर्मियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है। इन सभी को अक्टूबर 2024 में कैंपस भर्ती के जरिए नौकरी पर रखा गया था। अचानक से इतनी भारी मात्रा में की गई छंटनी से कंपनी को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

 

द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सीनेट ने कंपनी के इस फैसले की निंदा की और इसे चौंकाने वाला और अनैतिक बताया। बता दें कि नैसेंट एक श्रम अधिकार समूह है और अब यह श्रम और रोजगार मंत्रालय को एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रही है। कई अन्य रिपोर्ट में छंटनी किए गए कर्मियों की संख्या 400 तक बताई गई है। 

 

यह भी पढ़ें: क्या वाकई हथकड़ी-बेड़ियां लगाकर डिपोर्ट करना अमेरिका की नीति है? समझिए

क्या रहा कारण?

इंफोसिस ने अपनी सफाई में बताया है कि मास ले ऑफ करने के पीछे इंटरनल असेसमेंट टेस्ट को देखते हुए किया गया है। मैसूरु कैंपस में टेस्ट हुआ था जिसमें फ्रेशर्स के लिए यह टेस्ट जरूरी होता है। खबरों के अनुसार, जो फ्रेशर्स अपने तीन अटेंप्ट पास नहीं कर पाए तो उन्हें अल्टीमेटम लेटर सौंपा गया और नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया।

 

हालांकि, कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि टेस्ट का सिलेबस बदल दिया गया था जिससे उनके लिए इस टेस्ट को पास करना मुश्किल हो गया। जिन कर्मचारियों को निकाला गया है वह सभी 2022 इंजीनियरिंग बैच के हैं। नौकरी के लिए सभी ने लगभग ढाई साल तक का इंतजार किया था। इस बीच इंफोसिस ने पुष्टि की है कि निकाले जाने वाले कर्मचारियों की संख्या 350 से कम है। इस खबर के बाद इंफोसिस के शेयर 0.68% गिरकर 1,902.85 रुपये पर पहुंच गया। 

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap