logo

ट्रेंडिंग:

iPhone 17 खरीदने के लिए रात से लाइन में लगे लोग, पढ़िए क्यों है उत्साह

भारत में आज 19 सितंबर को Apple iPhone 17 सीरीज लॉन्च हुई और इसकी बिक्री शुरू हो गई। नए मॉडल्स खरीदने के लिए स्टोर्स पर लंबी लाइनें और लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

iPhone 17

iPhone 17, Photo Credit-Social Media

भारत में Apple iPhone 17 सीरीज आज 19 सितंबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गई है। आज से देश में इसकी बिक्री शुरू हो रही है। खरीदार आखिरकार चार नए मॉडल- iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max सहित नए iPhones पा सकेंगे। लॉन्च होने के बाद खरीदारों की लंबी लाइन स्टोर्स पर देखने को मिल रही है। हर बार इसके लॉन्च होने के साथ लोगों की दीवानगी इस कदर देखने को मिलती है कि लोगों को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है।

 

खरीदार भारत में Apple स्टोर्स पर जा सकते हैं, जो दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में स्थित हैं। हालांकि, खरीदार बताए गए स्टोर्स के बाहर लंबी कतार से बचने के लिए मॉडल को ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं। आइए जानते हैं Apple iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने के बाद देश भर से लोगों का रिएक्शन।


एप्पल ने भारत में अपने iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू की, जिसके बाद दिल्ली के साकेत में एप्पल स्टोर के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। एक ग्राहक फोन खरीदने के लिए गुड़गांव से दिल्ली आया था। उसने कहा, 'फोन का डिजाइन काफी बदल गया है। पिछली बार के 15 प्रो मैक्स के मुकाबले यह काफी अच्छा अपग्रेड है। कैमरा अपग्रेड हो गया है। इसका प्रोसेसर भी बदल गया है। बैटरी कैपिसिटी भी थोड़ी बढ़ गई है, इसलिए इसे खरीदने का मन बनाया।'

 

 

यह भी पढ़ें- मानसून की विदाई शुरू लेकिन अभी राहत नहीं! UP-बिहार तक बारिश का अलर्ट

मुंबई से लोगों के रिएक्शन

भारत में आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू होने के बाद मुंबई के बीकेसी और अन्य जगहों पर एप्पल स्टोर पर बड़ी संख्या में लोग उमड़े। मुंबई से एक ग्राहक अमन मेमन ने कहा, 'मैं iPhone 17 Pro Max सीरीज के लिए बहुत उत्साहित हूं। इस बार, Apple ने एक नया डिजाइन दिया है। इसमें A19 बायोनिक चिप है जिससे गेमिंग का एक्सपिरियंस बेहतर होगा। जब मुझे पता चला कि यह रंग लॉन्च होने वाला है, तो पिछले 6 महीनों से इस रंग का इंतजार कर रहा था।'

 

 

एक ग्राहक इरफान कहते हैं, 'मैं नारंगी रंग का iPhone 17 PRO Max खरीदने आया हूं। रात 8 बजे से इंतजार कर रहा हूं। इस बार कैमरा और बैटरी में बदलाव हैं, और लुक भी अलग है।'

 

 

एक ग्राहक, अमन चौहान कहते हैं, 'मैंने iPhone 17PRO Max खरीदा है, एक 256GB का और दूसरा 1TB का। मैं रात 12 बजे से लाइन में इंतजार कर रहा था और अब मुझे मिल गया है। इसमें नए फीचर हैं। नारंगी रंग नया है।'

 

यह भी पढ़ें- सुबह की बजाय रात 1 बजे क्यों किया PAK पर अटैक? CDS चौहान ने बताया राज

 

भारत में iPhone 17 सीरीज की कीमत


iPhone 17 की कीमत:
256GB: ₹82,900
512GB: ₹1,02,900

 

iPhone एयर:


256GB: ₹1,19,900
512GB: ₹1,39,900
1TB: ₹1,59,900

 

iPhone 17 प्रो

 

256GB: ₹1,34,900
512GB: ₹1,54,900
1TB: ₹1,74,900

 

iPhone 17 प्रो मैक्स


256GB: ₹1,49,900

512GB: ₹1,69,900
1TB: ₹1,89,900
2TB: ₹2,29,900

 

Related Topic:#Tech News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap