logo

ट्रेंडिंग:

स्वर्णिम भारत यात्रा: भारत गौरव ट्रेन से घूमिए देश, रेट से रूट जानिए

स्वतंत्रता दिवस पर IRCTC स्वर्णिम भारत यात्रा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है। इस ट्रेन से यात्री आजादी के आंदोलन और स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी जगहों पर जा सकेंगे।

Train

रेल सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: PTI

भारतीय रेलवे की कैटरिंग और टूरिज्म ब्रांच (IRCTC) इस स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को सम्मान देने के लिए एक खास ट्रेन चलाने जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन उन लोगों के लिए है जो आजादी की लड़ाई और शहीदों की कहानियों को जानना चाहते हैं। इस ट्रेन में यात्री उन ऐतिहासिक स्थानों पर जाएंगे, जो स्वतंत्रता के आंदोलन से जुड़े हैं। IRCTC ने इसे स्वर्णिम भारत यात्रा नाम दिया है और यह स्पेशल ट्रेन यात्रा 10 दिनों की होगी।

 

स्वतंत्रता दिवस से एक रात पहले यानी 14 अगस्त की रात यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। 10 दिनों तक चलने वाली इस ट्रेन का पहला स्टॉप अहमदाबाद होगा। अहमदाबाद वही जगह है जहां गांधी जी का साबरमती आश्रम है। यहां यात्री साबरमती आश्रम के साथ-साथ साबरमती रिवरफ्रंट और अन्य स्थानों को भी देखेंगे।

 

यह भी पढ़ें-- खेल को लेकर सरकार का नया बिल क्या है? BCCI पर क्या होगा असर? समझिए

 

इस पैकेज में गांधी जी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी जगहों का दौरा शामिल होगा। यात्रियों को उन जगहों पर ले जाया जाएगा, जहां शहीदों ने अपनी जान देश के लिए कुर्बान की थी। यह यात्रा न केवल इतिहास की जानकारी देगी बल्कि युवाओं और बच्चों को देशभक्ति की भावना से भी जोड़ेगी।

इन जगहों पर जाएगी ट्रेन

इस पैकेज में यात्री मोढेरा स्थित सूर्य मंदिर व पाटन रानी की बावड़ी भी देख सकेंगे। इसके बाद ट्रेन नर्मदा नदी के किनारे पर स्थित केवड़िया पहुंचेगी। यहां यात्रियों को दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का अवसर मिलेगा। 

 

इसके बाद ट्रेन पुणे पहुंचेगी। पुणे में आगा खान पैलेस, कस्बा गणपति, शिवाजी महाराज का बचपन का घर लाल महल देखने के साथ ही पुणे शहर से 124 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भीमाशंकर मंदिर देखने का अवसर मिलेगा। उसके बाद छत्रपति संभाजीनगर, यूनेस्को की विश्व धरोहर में अजंता और एलोरा की गुफा, बारह ज्योतिर्लिंग में शामिल घृष्णेश्वर मंदिर, झांसी, ओरछा में कई जगह देखने को मिलेंगी।

कितना होगा खर्च?

इस ट्रेन में यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। ट्रेन में दो रेस्तरां, एक किचन,  फुट मसाजर जैसी सुविधाएं होंगी। इस ट्रेन में फर्स्ट क्लास एसी के लिए 81,675 रुपये और थर्ड क्लास एसी के लिए 71,585 रुपये फीस देनी होगी। इस पैकेज में ट्रेन का किराया, 3 स्टार होटल में रूकना, खाना, एसी बस से अलग-अलग जगहों पर जाना, ट्रैवल इंश्योरेंस भी शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें-- नौकरियां छीनकर फायदे में आई Paytm? 123 करोड़ के लाभ के पीछे की कहानी

कैसे करें बुकिंग?

जो भी लोग देश के इतिहास को जानना चाहते हैं उनके लिए यह यात्रा एक बेहतर विकल्प हो सकती है। इस स्वतंत्रता दिवस अगर आप भी इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। IRCTC ने इस ट्रेन को आरामदायक और सुविधाजनक बनाया है। इसमें खाने-पीने, रहने और गाइड की सुविधा शामिल होगी। 

Related Topic:#Indian railways

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap