logo

ट्रेंडिंग:

जम्मू में हटाए जा रहे अवैध अतिक्रमण, BJP और CM उमर में ठनी क्यों?

जम्मू के नरवाल में जम्मू डेवलेपमेंट अथॉरिटी के ध्वस्तीकरण अभियान की आलोचना हो रही है। क्या है मामला, आइए जानते हैं।

Jammu and Kashmir

अरफाज अहमद को जमीन के कागजात सौंपते कुलदीप कुमार। (Photo Credit: Social Media)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

जम्मू के नरवाल इलाके में जम्मू डेवलपमेंट अथॉरिटी (JDA) ने गुरुवार को सोशल मीडिया जर्नलिस्ट अरफाज अहमद डांग का पुराना मकान गिरा दिया। JDA का कहना है कि यह जमीन उनकी है और अतिक्रमण हटाने की मुहिम का हिस्सा था। मकान गिराए जाने के एक दिन बाद ही अरफाज अहमद डांग की मदद के लिए उनके पड़ोसियों ने जमकर काम किया।

अरफाज अहमद डांग की मदद के लिए उनके पड़ोसी कुलदीप कुमार आगे आए और परिवार को उपहार में 5 मरला जमीन देने का एलान किया। कुलदीप कुमार अपनी बेटी के साथ परिवार से मिले और ट्रांसपोर्ट नगर में अपनी 5 मरला प्लॉट गिफ्ट करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: कभी पहलगाम, कभी दिल्ली, फिर कश्मीर से रूठ रहे पर्यटक

कुलदीप कुमार:-
मैं अपनी बेटी के नाम से यह 5 मरला जमीन अपने भाई अरफाज के परिवार को गिफ्ट कर रहा हूं, जिससे वे दोबारा अपना घर बना सकें। 

 

 


बिना नोटिस के घर गिराने के आरोप

कुलदीप कुमार ने मकान बनाने में भी पूरी मदद करने का वादा किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पत्रकार आरफाज अहमद डांग ने आरोप लगाया है कि बिना किसी नोटिस के उनका मकान गिराया गया और यह उन पत्रकारों को संदेश देने की कोशिश है जो सच बोलते हैं।

 

 



यह भी पढ़ें: J-K: मस्जिद-मदरसों में पुलिस का छापा, दिल्ली ब्लास्ट से क्या है कनेक्शन?

हंगामा क्यों बरपा है?

बीजेपी और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बीच तीखी बहस छिड़ गई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बुलडोजर कार्रवाई उपराज्यपाल प्रशासन की है, जिसका मकसद चुनी हुई सरकार को बदनाम करना है।

वहीं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा प्रधानमंत्री गरीबों को घर देते हैं, तोड़ते नहीं। उन्होंने उपराज्यपाल से बात करने की बात कही और सारा ठीकरा उमर सरकार अब्दुल्ला सरकार पर फोड़ा। लोग कुलदीप कुमार के इस फैसले की तारीफ कर रहे।

Related Topic:#Jammu and Kashmir

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap