जम्मू के नरवाल इलाके में जम्मू डेवलपमेंट अथॉरिटी (JDA) ने गुरुवार को सोशल मीडिया जर्नलिस्ट अरफाज अहमद डांग का पुराना मकान गिरा दिया। JDA का कहना है कि यह जमीन उनकी है और अतिक्रमण हटाने की मुहिम का हिस्सा था। मकान गिराए जाने के एक दिन बाद ही अरफाज अहमद डांग की मदद के लिए उनके पड़ोसियों ने जमकर काम किया।
अरफाज अहमद डांग की मदद के लिए उनके पड़ोसी कुलदीप कुमार आगे आए और परिवार को उपहार में 5 मरला जमीन देने का एलान किया। कुलदीप कुमार अपनी बेटी के साथ परिवार से मिले और ट्रांसपोर्ट नगर में अपनी 5 मरला प्लॉट गिफ्ट करने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें: कभी पहलगाम, कभी दिल्ली, फिर कश्मीर से रूठ रहे पर्यटक
कुलदीप कुमार:-
मैं अपनी बेटी के नाम से यह 5 मरला जमीन अपने भाई अरफाज के परिवार को गिफ्ट कर रहा हूं, जिससे वे दोबारा अपना घर बना सकें।
बिना नोटिस के घर गिराने के आरोप
कुलदीप कुमार ने मकान बनाने में भी पूरी मदद करने का वादा किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पत्रकार आरफाज अहमद डांग ने आरोप लगाया है कि बिना किसी नोटिस के उनका मकान गिराया गया और यह उन पत्रकारों को संदेश देने की कोशिश है जो सच बोलते हैं।
यह भी पढ़ें: J-K: मस्जिद-मदरसों में पुलिस का छापा, दिल्ली ब्लास्ट से क्या है कनेक्शन?
हंगामा क्यों बरपा है?
बीजेपी और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बीच तीखी बहस छिड़ गई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बुलडोजर कार्रवाई उपराज्यपाल प्रशासन की है, जिसका मकसद चुनी हुई सरकार को बदनाम करना है।
वहीं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा प्रधानमंत्री गरीबों को घर देते हैं, तोड़ते नहीं। उन्होंने उपराज्यपाल से बात करने की बात कही और सारा ठीकरा उमर सरकार अब्दुल्ला सरकार पर फोड़ा। लोग कुलदीप कुमार के इस फैसले की तारीफ कर रहे।