देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर से एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। एक जैन धार्मिक कार्यक्रम के दौरान करोड़ों का हीरा जड़ा सोने का कलश चोरी हो गया। चोरी की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। लाल किला परिसर में हुई इस चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस हाई-प्रोफाइल चोरी की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान चोरों ने मौका देखकर कलश चोरी कर लिया था।
यह घटना 2 सितंबर को हुई है। जो कलश चोरी हुआ है उसकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। 760 ग्राम सोने से बने कलश पर 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ने जड़े थे। पुलिस ने बताया, 'बिजनेसमैन सुधीर जैन हर दिन पूजा के लिए कलश लाते थे। पिछले मंगलवार कार्यक्रम के दौरान ही कलश चोरी हो गया।'
यह भी पढ़ें-- कहीं बाढ़, कहीं लैंडस्लाइड; हर दिन कितने पेड़ काट दे रहे हैं हम?
ओम बिरला के स्वागत में लगे रहे लोग
लाल किले के कार्यक्रम में मंगलवार को भी बिजनेसमैन सुधीर जैन कलश लेकर पहुंचे थे। इस दिन पूजा में शामिल होने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी पहुंचे थे। ओम बिरला के स्वागत की अफरातफरी के बीच कलश मंच से गायब हो गया। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक संदिग्ध की पहचान कर ली है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303 (2) के तहत FIR दर्ज कर ली है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह घटना लाल किले के अंदर नहीं बल्कि लाल किला पार्क में हुई है। गेट नंबर 15 पर स्थित इस पार्क में ही कार्यक्रम जारी है। यह प्रोग्राम 15 अगस्त से 9 सितंबर तक चलने वाला है।
यह भी पढ़ें-- ग्राउंड रिपोर्ट: पंजाब-हरियाणा और हिमाचल में कितनी तबाही, हालात कैसे?
पहले भी हुई सुरक्षा में लापरवाही
यह पहली बार नहीं है जब लाल किले की सुरक्षा में लापरवाही बरती गई हो। इससे पहले, 2 अगस्त को लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी एक डमी बम का पता नहीं लगा पाए थे। 15 अगस्त के कार्यक्रम से पहले स्पेशल सेल की एक टीम 2 अगस्त को सादे कपड़ों में मॉक ड्रिल के लिए पहुंची थी। टीम अपने साथ एक नकली बम लेकर लाल किले में पहुंच गए थी। सुरक्षाकर्मी उन्हें नहीं पकड़ पाए थे। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों पक कार्रवाई भी की गई थी।