logo

ट्रेंडिंग:

कर्नाटक CM विवाद: शिवकुमार की कांग्रेस विधायकों संग बैठक, दिल्ली में हलचल तेज

डीके शिवकुमार के शुक्रवार को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से बातचीत के लिए दिल्ली जाने की उम्मीद है। इस मुलाकात से कर्नाटक में कांग्रेस की अंदरुनी कलह का निपटारा हो सकता है।

Siddaramaiah and DK Shivakumar

सिद्धारमैया और जीके शिवकुमार। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच पावर-शेयरिंग को लेकर अटकलें और तेज हो गई हैंइसको लेकर बेंगलुरू से लेकर दिल्ली तक लेकर हलचल तेज हो रही हैइसी बीच खबर है कि डीके शिवकुमार कांग्रेस आलाकमान से मिलने दिल्लीरहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने साफ कह दिया है कि वह अपना 5 साल का टर्म पूरा करेंगे

 

डीके शिवकुमार के शुक्रवार को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से बातचीत के लिए दिल्ली जाने की उम्मीद हैइस मुलाकात से कर्नाटक में कांग्रेस की अंदरुनी कलह का निपटारा हो सकता हैहालांकि, डीके शिवकुमार आंगनवाड़ी प्रोग्राम के 50 साल पूरे होने पर एक सरकारी कार्यक्रम में सिद्धारमैया के साथ स्टेज शेयर करते नजर आए

 

यह भी पढ़ें: अल-फलाह के चांसलर ने हिंदुओं की जमीन हथियाने के लिए बनाए जाली पेपर, ED का आरोप

 

इससे पहले शुक्रवार को ही शिवकुमार ने मल्लुरु, कोलार, मुलबगल और कुनिगल के कई कांग्रेसी सांसदों और नेताओं से बातचीत कीइस बीच, शिवकुमार के भाई और सांसद डीके सुरेश, पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैंबेंगलुरू से लेकर दिल्ली तक विधायक कांग्रेस नेतृत्व तक अपनी बात रखने के लिए घूम रहे हैंऐसे में आए जानते हैं कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की खींचतान में अभी तक क्या हुआ?

6 प्वाइंट्स में समझें अभी तक नया क्या हुआ...

  • कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की खींचतान को लेकर कयासों के बीच सांसद डीके सुरेश शुक्रवार शाम को दिल्ली पहुंचेउम्मीद है कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी राजधानी दिल्ली में अपने सांसद भाई के साथ कांग्रेस आलाकमान से मिल सकते हैं
  • दिल्ली आने से पहले, डीके शिवकुमार ने कहा है कि दिल्ली में उनकी बैठक कर्नाटक के कई रूके हुए प्रोजेक्ट्स को लेकर रहेंगीसमाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवकुमार ने कहा, 'मैं दिल्ली जरूर जाऊंगायह हमारा मंदिर हैकांग्रेस का एक लंबा इतिहास रहा है और दिल्ली हमेशा हमें रास्ता दिखाएगी।'
  • दिल्ली पहुंचने के बाद, सांसद डीके सुरेश ने चल रही राजनैतिक अटकलों में पड़ने से मना कर दियाउन्होंने कहा, 'मैं किसी भी राजनैतिक मुद्दे पर बयान नहीं दूंगाजो भी मुद्दे हैं, कर्नाटक सरकार और मुख्यमंत्री जवाब देंगेबीजेपी विपक्ष में है, वह हमेशा दूसरी बातें बताएगीबीजेपी खबरों में रहना चाहती है इसीलिए वे अफवाहें फैला रही हैसब ठीक है।'
  • आज दिन में डीके शिवकुमार ने अपनी पार्टी के विधायकों और नेताओं से मुलाकात कीएक्स जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, 'आज, मल्लुरु से विधायक केवाई नानजेगौड़ा, कोलार से विधायक कोट्टुरु मंजूनाथ, मुलबगल से कांग्रेस नेता आदि नारायण, कुनिगल से विधायक डॉ. रंगनाथ और प्रोफेसर एमवी राजीव गौड़ा मुझसे मिले और बातचीत की।'
  • इस बीच, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपना पूरा कार्यकाल पूरा करने की अपनी बात दोराईकर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बार-बार गवर्नेंस और पार्टी की गारंटी स्कीमों को पूरा करने पर जोर दियासिद्धारमैया के समर्थकों का कहना है कि राज्य में स्थिरता के लिए लीडरशिप में एकरुपता होना जरूरी है
  • दरअसल, कर्नाटक में सीएम बदलने की बहस 2023 में पार्टी के सीनियर नेताओं के बीच एक कथित आपसी समझ से शुरू हुई थीइसमें कहा गया था कि डीके शिवकुमार 2.5 साल बाद मुख्यमंत्री का पद संभालेंगेहालांकि, कांग्रेस ने कभी भी आधिकारिक तौर पर ऐसे किसी बात को नहीं माना हैमगर, डीके शिवकुमार ने एक सीक्रेट मसझौते का जिक्र जरूर किया है, लेकिन उन्होंने इसके बारे में बताने से मना कर दिया

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap