केरल में एक चोर महज ढाई मिनट में बैंक से 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गया। त्रिशूर जिले के पोट्टा में फेडरल बैंक की ब्रांच में 14 फरवरी को दोपहर करीब 1:30 बजे यह घटना हुई।शख्स बैंक में घुसा और चाकू की नोक पर कर्मचारियों को टॉयलेट में बंद कर दिया।
इसके बाद चोर ने लगभग 15 लाख रुपये नकद बैंक से उठाए और अपने स्कूटर पर बैठकर फरार हो गया। चोर ने यह सारा कारनामा महज ढाई मिनट के भीतर किया। पुलिस ने शुक्रवार को चोर की तलाश शुरू की लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने कहा कि चोर पहले से उस जगह से परिचित था।
ढाई मिनट में कैसे की चोरी?
पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में बैंक के बाहर बैकपैक पहने हुए व्यक्ति को देखा गया। उस दौरान अधिकांश कर्मचारी लंच ब्रेक पर गए हुए थे। फुटेज में दिख रहा है कि आदमी ड्यूटी पर मौजूद दो कर्मचारियों को चाकू से धमका रहा है और उन्हें वॉशरूम में बंद कर रहा है। इसके बाद वह कुर्सी से कैश काउंटर के शीशे को तोड़ता है और कैश लेकर भाग जाता है। पुलिस ने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम सिर्फ ढाई मिनट में हुआ।
त्रिशूर ग्रामीण एसपी बी कृष्ण कुमार ने कहा 'हमलावर हिंदी में बात कर रहा था। कैश काउंटर पर 47 लाख रुपये के बंडल थे। चोर केवल तीन बंडल ही ले गया, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये थी। उसने ब्रांच में ऐसा व्यवहार किया जैसे वह ऑफिस से परिचित हो।'
यह भी पढ़ें: विदेश से MBBS शौक नहीं मजबूरी, किन मुश्किलों से गुजरते हैं छात्र?
चोरी की वारदात भारत में बढ़ती जा रही
बता दें कि भारत में चोरी और लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। महंगाई और रोजगार की कमी से मजबूर लोग चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। न केवल बैंक से लूटपाट बल्कि ऑनलाइन फ्रॉड और डिजिटल चोरी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। कई जगहों पर पुलिस गश्त और निगरानी प्रणाली कमजोर होती है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं।