logo

ट्रेंडिंग:

'साजिश, गिरोह, भ्रष्टाचार...' लैंड फॉर स्कैम में लालू परिवार पर आरोप तय

नौकरी के बदले जमीन वाले केस में लालू यादव और उनके परिवार पर लगे आरोपों को अदालत ने गंभीर मामला माना है। पढ़िए रिपोर्ट।

Lalu Prasad Yadav

राबड़ी देवी के साथ लालू प्रसाद यादव। Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) चीफ लालू प्रसाद यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोप तय किए हैं। नौकरी के बदले जमीन से जुड़े इस केस को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने उनके खिलाफ दर्ज किया था। राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज विशाल गोने ने कहा कि लालू यादव और उनका परिवार एक गिरोह की तरह काम कर रहा था, जिसे एक साजिश के जरिए अंजाम दिया गया। 

कोर्ट के मुताबिक, लालू यादव ने रेलवे में नौकरियां देने के बदले अपनी परिवार की महिलाओं, पत्नी और बेटों के नाम पर जमीनें हड़पीं। यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा था। कोर्ट ने CBI के आरोपों को गंभीरता से लिया है। अब लालू यादव परिवार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। लालू यादव परिवार ने खुद की बेगुनाही का दावा किया था और कहा था कि यह केस अदालत खारिज कर दे। 

यह भी पढ़ें: लालू यादव को झटका! नहीं हटेगा 'लैंड फॉर जॉब' केस से नाम

विशेष जज, राउज एववेन्यू कोर्ट:-
कोर्ट को शक के आधार पर पता चला है कि लालू प्रसाद यादव ने अपने परिवार (बेटियों, पत्नी और बेटों) के लिए अचल संपत्ति हासिल करने के लिए सरकारी नौकरी को सौदेबाजी के हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की एक बड़ी साजिश रची थी।

यह भी पढ़ें: नदियां नहाने लायक नहीं, सप्लाई के पानी से मौत, भारत में कितना जानलेवा है जल?

CBI जांच में क्या सामने आया?

सीबीआई की जांच में पता चला है कि 2004 से 2009 तक, जब लालू रेल मंत्री थे, बिहार के कई लोगों को रेलवे के ग्रुप-डी पदों पर नौकरी दी गई। बदले में, इन लोगों या उनके परिवार वालों ने अपनी जमीनें लालू के परिवार के नाम या उनकी कंपनी के नाम ट्रांसफर कर दीं। ये नौकरियां रेलवे के नियमों के खिलाफ थीं। कोर्ट ने लालू और परिवार की बरी होने की अर्जी खारिज कर दी। 

लालू यादव और 41 अन्य पर आरोप तय 

लैंड फॉर स्कैम मामले में कुल 107 आरोपियों में से 5 की मौत हो चुकी है, 52 को बरी कर दिया गया, जबकि 41 पर आरोप तय किए गए हैं। इनमें लालू के करीबी सहयोगी भी शामिल हैं। विस्तृत आदेश अभी आना बाकी है, लेकिन इस फैसले से मामले की सुनवाई आगे बढ़ेगी। सीबीआई ने 2022 में इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट ने लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद यादव और अन्य लोगों के खिलाफ भी आरोप तय किए हैं। 

Related Topic:#Lalu Prasad Yadav

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap