दिल्ली में जस्टिस यशवंत वर्मा के घर मिले कैश कांड का मुद्दा अब संसद तक पहुंच गया है। स्पीकर ओम बिरला ने महाभियोग प्रस्ताव चलाने की स्वीकृति दे दी है। उन्होंने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति के गठन का ऐलान भी किया है। जस्टिस वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच करने वाली समिति में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार, मद्रास हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव और कानून विद बी वी आचार्य शामिल हैं।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सामने कुल 146 सांसदों ने हस्ताक्षर कर प्रस्ताव दिया था। रवि शंकर प्रसाद के भी हस्ताक्षर इस प्रस्ताव पर थे। प्रस्ताव में इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस वर्मा को पद से हटाने के लिए मांग उठाई गई है। स्पीकर की 3 सदस्यीय समिति अब इसकी जांच करेगी। जांच समिति की रिपोर्ट आने तक महाभियोग प्रस्ताव लंबित रहेगा।
यह भी पढ़ें: पूरी हुई यशवंत वर्मा केस की सुनवाई, SC ने कहा, 'आप पर भरोसा नहीं है'
स्पीकर की कमेटी में शामिल होने वाले लोग कौन हैं?