logo

ट्रेंडिंग:

अजित पवार की NCP से 'शरद पवार' जीते, BJP नेता का पूरा परिवार हारा

महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव में हार जीत के कई रोचक किस्से सामने आए हैं। नांदेड़ जिले में अजित पवार की पार्टी से शरद पवार को जीत मिली है। वहीं सिंधुदुर्ग में राणे बनाम राणे के दिलचस्प मुकाबले में शिवसेना ने बीजेपी को शिकस्त दी है।

NCP leader Ajit Pawar

एनसीपी नेता अजित पवार। ( Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में महायुति गठबंधन को बड़ी बढ़त मिली है। गठबंधन 200 से अधिक सीटों पर आगे है। विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) 49 निकायों में बढ़त बना रखी है। इस बीच नांदेड़ जिले से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां के लोहा नगर परिषद चुनाव में बीजेपी की 'परिवार' वाली रणनीति धराशायी हो गई।

 

पूरे प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद लोहा नगर परिषद चुनाव में बीजेपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार गजानन सूर्यवंशी और उनके पांच रिश्तेदारों को हार का सामना करना पड़ा। लोहा में मिली बीजेपी की हार की चर्चा पूरे देश में है। यहां अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शरद पवार ने बाजी मारी है।

 

 

 

यह भी पढ़ें: क्या भिड़ जाएंगे अमेरिका-चीन, ताइवान को हथियार देने से क्यों भड़का बीजिंग?

 

लोहा नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गजानन सूर्यवंशी ने अपनी पत्नी गोदावरी सूर्यवंशी, भाई सचिन सूर्यवंशी, भाभी सुप्रिया सूर्यवंशी, बहनोई युवराज वाघमारे और भतीजे की पत्नी रीना व्यवहारे को उतारा था। उस वक्त महा विकास अघाड़ी ने बीजेपी पर परिवार की सियासत करने का आरोप लगाया था। मगर नतीजे आने पर गजानन सूर्यवंशी समेत उनके परिवार के सभी लोगों को हार का मुंह देखना पड़ा। 

सिंधुदुर्ग में राणे बनाम राणे

उधर, सिंधुदुर्ग जिले में भी रोचक मामला सामने आया है। यहां के मालवन नगर परिषद में बीजेपी प्रत्याशी को शिवसेना ने हरा दिया है। दरअसल, शिवसेना के नीलेश राणे ने अपना एक प्रत्याशी उतारा था। उनके भाई और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन किया था। मगर उनके ही गढ़ में बीजेपी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है। नीलेश ने कहा, 'एक तरफ खुशी है और दूसरी तरफ दुख। हमारा गठबंधन वैसा ही रहेगा। परिवार भी वैसा ही रहेगा। बीजेपी हमारा परिवार है। भले ही बीजेपी हार गई हो, यह दुख की बात है। मैं किसी की हार का जश्न मनाने वाला नहीं हूं। वे (BJP) मेरा परिवार हैं।'

 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र निकाय चुनाव: महायुति 200 से ज्यादा सीटों पर आगे, MVA की हालत खराब

नांदेड़ में एनसीपी सबसे बड़ी पार्टी

नांदेड़ जिले में अजित पवार की एनसीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उसे सबसे अधिक चार नगर पंचायतों में जीत मिली है। इनमें लोहा, कंधार, देगलूर और उमरी शामिल है। वहीं बीजेपी ने कुंडलवाड़ी, मुदखेड़ और भोकर में बाजी मारी है। कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) को एक-एक व एकनाथ शिंदे की शिवसेना और मराठवाड़ा जनहित पार्टी ने दो-दो स्थानों पर बाजी मारी है। 

 

अजित पवार के चाचा शरद पवार की पार्टी एनसीपी (SP) को एक भी नगर परिषद पर जीत नहीं मिली है। महाराष्ट्र में 286 नगर परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्ष और सदस्य पद के चुनाव दो चरणों में होने के बाद रविवार सुबह 10 बजे मतगणना शुरू हुई। अभी तक के नतीजों में महायुति को बढ़त है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap