देशभर के एयरपोर्ट्स पर इंडिगो संकट टलने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी इंडिगो ने अपनी 400 से अधिक फ्लाइट कैंसिल कर दी। इस वजह से सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकांश एयरपोर्ट से लोगों की बेबसी, परेशानी और हंगामा करने की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। इस बीच मुंबई एयरपोर्ट से भी एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक शख्स ने एयरपोर्ट पर अपने लंबे इंतजार को लाइव कॉन्सर्ट में बदल दिया। अब सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो खूब वायरल है।
दरअसल, एयरपोर्ट के माहौल को लाइव कॉन्सर्ट में बदलने वाला शख्स गायक है। उनका नाम ज़ैन रज़ा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एयरपोर्ट पर वीडियो साझा किया। इसमें वह एयरपोर्ट पर बैठे गिटार बजा रहे है और साल 2005 में आई 'जहर' फिल्म का हिट गाना 'वो लम्हे, वो बातें कोई ना जाने, थीं कैसी रातें, हो, बरसातें वो भीगी-भीगी यादें, वो भीगी-भीगी यादें' गा रहे हैं। उनके बोल सुनते ही आसपास के यात्री भी अपनी सारी टेंशन भुला गीत गुनगुनाने लगते हैं। कुछ तो इन पलों को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद करने लगते हैं। गाना खत्म होने पर सभी ने तालियां बजाकर ज़ैन रज़ा का अभिनंदन किया।
यह भी पढ़ें: भारत में कब तक रुकेंगी शेख हसीना? विदेश मंत्री जयशंकर ने बता दिया
'भाई ने माहौल बना दिया'
वीडियो शेयर करते ज़ैन रज़ा ने लिखा, फ्लाइट डिले था, तो लाइव कॉन्सर्ट शुरू कर दिया। इंडिगो ने डिले दिया... मैंने मेलोडी दिया। मुंबई टू पटना बिकम मुंबई टू पता नहीं कब जाएंगे। उनकी इस पोस्ट पर कई अन्य लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर्स ने लिखा कि भाई ने माहौल बना दिया। एक अन्य ने कहा बिल्कुल सही, यह वही है, जो मैं इस सारी अफरा-तफरी के बजाय चाहता हूं।
यह भी पढ़ें: 'रद्द उड़ानों का रिफंड रविवार शाम तक दो वर्ना..', सरकार का Indigo को आदेश
अब भी नहीं टला संकट
इस बीच देशभर के कई एयरपोर्ट पर इंडिगो संकट पांचवें दिन भी जारी रहा। शनिवार को चार बड़े एयरपोर्ट पर करीब 400 से अधिक फ्लाइट कैंसिल रहीं। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 124 और मुंबई एयरपोर्ट पर 109 फ्लाइट कैंसिल रहीं। दिल्ली एयरपोर्ट पर 106 और हैदराबाद एयरपोर्ट पर 66 उड़ानों को रद्द किया गया। शुक्रवार को सबसे अधिक अफरा-तफरी भरा दिन रहा। इस दिन इंडिगो की एक हजार से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल रहीं। तीन दिन के संकट के बाद चौथे दिन इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने एक वीडियो संदेश में यात्रियों को होने वाली परेशानी पर माफी मांगी थी।