logo

ट्रेंडिंग:

मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस इंडिया यूनिवर्स, जानें इनके बारे में सबकुछ

उत्तर प्रदेश की 22 साल की तान्या शर्मा फर्स्ट रनरअप रहीं जबकि हरियाणा की रहने वाली 19 साल की महक ढींगरा सेकेंड रनर अप रहीं।

manika Vishwakarma

मनिका विश्वकर्मा। Photo Credit- Social Media

जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ग्रैंड फ़िनाले मनिका विश्वकर्मा के प्रतिष्ठित ताज जीतने के साथ संपन्न हुआ। पिछले साल की विजेता रिया सिंघा ने एक शानदार समारोह में अपनी उत्तराधिकारी को ताज पहनाया। इस जीत के साथ, मनिका इस नवंबर में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। रातोंरात, उनका नाम पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है।

 

मनिका विश्वकर्मा ने मिस इंडिया यूनिवर्स 2025 का ताज जीत लिया है। पिछले साल की मिस इंडिया यूनिवर्स विजेता रिया सिंघा ने अपनी उत्तराधिकारी मनिका को ताज पहनाया। इस जीत के साथ, मनिका नवंबर में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुआ। यह कार्यक्रम जयपुर के ज़ी स्टूडियो में आयोजित किया गया था।

 

यह भी पढ़ें: अनिल शर्मा ने अमीषा संग झगड़ा किया खत्म, 'गदर 3' को लेकर दिया अपडेट

फर्स्ट रनरअप रहीं तान्या

उत्तर प्रदेश की 22 साल की तान्या शर्मा फर्स्ट रनरअप रहीं जबकि हरियाणा की रहने वाली 19 साल की महक ढींगरा सेकेंड रनर अप रहीं। हरियाणा की 23 साल की अमीषी कौशिक और मणिपुर की 24 साल की सारंगथेम निरुपमा क्रमशः तीसरी और चौथी उपविजेता रहीं।

 

 

मनिका विश्वकर्मा एकाएक पूरे देश में चर्चा में आ गई हैं। लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं। मनिका विश्वकर्मा राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली हैं। उनकी उम्र 22 साल है। विश्वकर्मा ने मिस इंडिया यूनिवर्स खिताब जीतने का श्रेय अपने परिवार और समुदाय के निरंतर सहयोग को दिया।

 

यह भी पढ़ें: नहीं रहे '3 इडियट्स' फेम अच्युत पोतदार, 125 फिल्मों में किया था काम

खिताब जीतने के बाद क्या कहा?

उन्होंने खिताब जीतने के बाद कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, हम हमेशा संघर्ष की बात करते हैं। लेकिन मैं उस सहयोग के बारे में बात करना चाहूंगी जो मुझे मिला है। भले ही मैं एक छोटे शहर के सामान्य परिवार से हूं, मुझे अपने परिवार और समुदाय से बहुत सहयोग मिला है। मुझे लगता है कि मुझे बहुत अच्छी शिक्षा मिली। मेरे शिक्षकों ने इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाई। इसलिए, संघर्षों के बजाय, मैं उन सभी को श्रेय दूंगी जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया। मैं आप सभी की बहुत आभारी हूं। आपके सहयोग के बिना यह संभव नहीं होता'

 

महिला शिक्षा या गरीबों को आर्थिक सहायता?

प्रतियोगिता के अंतिम दौर में मनिका को महिला शिक्षा या गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के विकल्पों में से एक को चुनने को कहा गया। उन्होंने महिला शिक्षा को चुना। मनिका ने इस विकल्प को चुनने की वजह बताते हुए कहा, 'महिलाओं को शिक्षित करने से न केवल एक जीवन बदलता है, बल्कि इससे परिवारों, समुदायों और राष्ट्रों का भविष्य भी बदल जाता है'

 

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मिस इंडिया यूनिवर्स के मालिक निखिल आनंद, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, एश्ले रोबेलो और फिल्म निर्माता फरहाद सामजी शामिल थे। उर्वशी रौतेला ने कहा, 'यह एक कठिन प्रतियोगिता थी। हमें बहुत खुशी है कि मणिका विजेता बनकर उभरीं। यह हमारे लिए सचमुच खास है। वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में देश को ज़रूर गौरवान्वित करेंगी'

 

Related Topic:#Manika Vishwakarma

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap