logo

ट्रेंडिंग:

पत्थर के टुकड़े, तमंचा, कारतूस; बरेली में पुलिस को क्या क्या मिला? 

बरेली में हालिया विवाद में एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आखिर क्या क्या मिला? इस मामले में तौकीर रजा के साथ 39 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

 । Photo Credit: PTI

बरेली में तैनात पुलिस । Photo Credit: PTI

बरेली के हालिया विवाद में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी के चलते बरेली में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बरेली में शुक्रवार को बवाल के बाद तौकीर रजा के साथ साथ अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इनमें से दो मुकदमें बारादरी थाने में दर्ज किए गए थे। इसके अलावा कोतवाली प्रेम नगर और किला थाने में भी मुकदमा दर्ज किया गया था।

 

तौकीर रजा के साथ साथ इस मामले में अन्य 39 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। खबरों के मुताबिक मौलान को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया। मौलाना के नाम पर 7 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा इस मामले में आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। इस बारे में बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा के ऊपर 7 एफआईआर दर्ज किया गया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि जिन लोगों ने हस्ताक्षर करके पुलिस को भरोसा दिया था कि जुमे की नमाज़ के बाद कोई भी इस्लामिया इंटर कॉलेज नहीं जाएगा, लेकिन उन्होंने अपनी ही बात से मुकरते हुए कहा कि हस्ताक्षर जाली थे, जबकि असल में वे हस्ताक्षर उन्हीं तीन लोगों के थे जिन्होंने किए थे।

 

यह भी पढ़ेंः आई लव मोहम्मद पर रार, तौकीर रजा गिरफ्तार, यूपी में बवाल की पूरी कहानी

 

 

पुलिस पर हुआ पथराव

एसएसपी ने कहा कि अचानक से आई भीड़ को पुलिस द्वारा बहुत ही संयमित तरीके से रोकने की कोशिश की गई, भीड़ को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं माने और बैरिकेडिंग तोड़कर पुलिस बल के साथ दुर्व्यवहार करते हुए इस्लामिया कॉलेज पहुंचने का प्रयास किया गया और उसके अंतर्गत पुलिस के साथ पथराव किया गया।

 

यह भी पढ़ें: मुंगेर में बवाल, दो पक्षों में जमकर हुई फायरिंग; जमीन का विवाद

क्या क्या मिला

एसएसपी ने बताया कि भारी मात्रा में पत्थर के टुकड़े, काफी संख्या में जूते, टूटे हुए बैरिकेड्स, टूटे हुए ब्लेड्स, खोखा कारतूस 12 बोर और 315 बोर के, जिंदा कारतूस, एक तमंचा 12 बोर का, अवैध चाकू, लाठी डंडे, कुछ कांच के टूटे हुए टुकड़े जिनमें शराब की बदबू आ रही है। इसके अलावा दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।



Related Topic:#Uttar Pradesh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap