भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के बीचकेंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को अपने मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने मेडिकल व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य अधिकारियों से भारत में सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं की परिचालन स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस बैठक में उन्होंने जरूरी दवाओं और चिकित्सा आपूर्ति की उपलब्धता, पर्याप्त बुनियादी ढांचे और अग्नि सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी ली है।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कई आदेश भी दिए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पत्र जारी कर कहा, 'आसन्न स्थिति को देखते हुए, अगले आदेश तक किसी भी अधिकारी को चिकित्सा आधार को छोड़कर स्टेशन अवकाश सहित किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं दी जाएगी।'मंत्रालय ने आगे कहा कि पहले से स्वीकृत छुट्टी, अगर कोई हो, रद्द कर दी गई है और छुट्टी पर गए अधिकारियों को तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: लेह से सर क्रीक तक... पाक ने तुर्किये के 400 ड्रोन से किया अटैक
एम्स दिल्ली में डॉक्टरों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
वहीं, एम्स दिल्ली में भी सभी अधिकारियों, डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री को एम्बुलेंस की तैनाती, उपकरण, दवाइयों, खून की शीशियों और उपभोग्य सामग्रियों की आपूर्ति सहित चिकित्सा आपूर्ति की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, बिस्तरों, आईसीयू और एचडीयू के संदर्भ में अस्पताल की तैयारी, भीष्म क्यूब्स, उन्नत मोबाइल ट्रॉमा केयर यूनिट आदि की तैनाती के संबंध में भी अवगत कराया गया।
यह भी पढ़ें: जम्मू से पठानकोट तक PAK का ड्रोन अटैक, PM ने बुलाई बड़ी बैठक
मीटिंग में अधिकारियों को मिली सलाह
स्वास्थ्य मंत्रालय की इस हाई लेवल बैठक में अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों को जरूरी दवाओं, खून, ऑक्सीजन, ट्रॉमा केयर किट आदि की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है। साथ ही जिला प्रशासन, सशस्त्र बलों और डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स, निजी क्षेत्र के अस्पतालों, धर्मार्थ संस्थानों आदि के क्षेत्रीय संघों के साथ समन्वय करने की सलाह दी गई है।