logo

ट्रेंडिंग:

सताद्रु दत्ता कौन हैं, जिन्होंने मेसी को भारत बुलाया? अब पुलिस हिरासत में

लियोनेल मेसी को भारत बुलाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद बिधाननगर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आरोपी की पहचान सताद्रु दत्ता के तौर पर हुई है।

Lionel Messi Kolkata Event.

स्टेडियम में मची अराजकता। (Photo Credit: ANI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के प्रमोटर और आयोजक सताद्रु दत्ता को बिधानगर कोर्ट में पेश किया गया। यहां अदालत ने उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक सताद्रु दत्ता को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। वह यहां मेसी और उनके साथ आए लोगों को विदा करने आए थे। कोलकाता पुलिस ने सताद्रु दत्ता को कुप्रबंधन और सार्वजनिक अव्यवस्था के आरोप में गिरफ्तार किया है।

 

इस बीच, साल्ट लेक स्टेडियम में अफरा-तफरी के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने रविवार को खुद वहां का जायजा लिया। शनिवार को भीड़ और अफरा-तफरी के कारण गवर्नर को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी गई थी। जब वह पहुंचे तो गेट और लाइट बंद मिली थीं। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आरोप लगाया कि यह कदम मुझे रोकने के लिए उठाया गया। उन्होंने स्टेडियम में हुई घटना को खेल पसंद लोगों के लिए काला दिन बताया।

 

 

 

कौन है सताद्रु दत्ता?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सताद्रु दत्ता एक फर्म चलाता है। इसका नाम 'ए सताद्रु दत्ता इनिशिएटिव' है। यह कपंनी फुटबॉलर्स के कार्यक्रम करवाती है। यह फर्म पेले और डिएगो माराडोना जैसे लोगों को पहले भी बुला चुकी है। अबकी G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के नाम से इंवेट करवा रही है। इसके तहत मेसी को देश के चार शहरों में जाना है।  

 

यह भी पढ़ें: 'धुरंधर' में जिस अरबी गाने पर नाच रहे 'रहमान डकैत' उसका मतलब जानते हैं?

 

राज्यपाल के अलावा जांच समिति ने भी साल्ट लेक स्टेडियम का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया। जांच टीम में तीन सदस्य शामिल है। सभी ने स्टेडियम के अंदर टूटी कुर्सियां और मेटल बैरिकेड्स का निरीक्षण किया। जांच समिति कलकत्ता हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस असीम कुमार रे, मुख्य सचिव मनोज पंत और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती शामिल हैं। समिति ने स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था, गैलरी और एंट्री कॉरिडोर की जांच भी की। अभी सफाई और मरम्मत के काम को रोक दिया गया, ताकि जांच समिति नुकसान का आकलन और तोड़फोड़ की वजह का पता लगा सके।

 

जांच समिति पूरे स्टेडियम की फोटो और वीडियोग्राफी करवा रही है। एक अधिकारी के मुताबिक स्टेडियम गैलरी में फटे बैनर, टूटी रेलिंग और जूते-चप्पल बिखरे पड़े हैं। बता दें कि जांच समिति का गठन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है। समिति को अराजकता की जिम्मेदारी तय करने और हाई-प्रोफाइल कार्यक्रमों में दोबारा ऐसी घटना को रोकने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने की सिफारिश करना है।

 

यह भी पढ़ें: 'हार से भी नहीं सीखा', कांग्रेस की दिल्ली में 'वोट चोर गद्दी छोड़ रैली' पर BJP

 

कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार को एक फुटबॉल इवेंट होना था। दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी स्टेडियम में पहुंचे। दूर-दूर से उनके प्रशंसक भी महंगी टिकट खरीदकर आए थे। मगर बड़ी संख्या में लोगों को मेसी की एक झलक भी नहीं मिली। भारी भरकम टिकट खरीदने के बाद भी अपने चहेते फुटबॉलर को नहीं देख पाने के बाद लोगों को गुस्सा भड़क गया। मेसी के जाते ही स्टेडियम में तोड़फोड़ और अराजकता का माहौल बन गया। बाद में ममता बनर्जी ने मेसी और फुटबॉल प्रशंसकों से माफी मांगी। बता दें कि 2011 में भी मेसी कोलकाता आ चुके थे।  

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap