माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और भारत में कंपनी का अब तक का एशिया का सबसे बड़ा निवेश करने का ऐलान किया। माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अगले चार सालों में 17.5 अरब डॉलर यानी करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में लगाने का वादा किया।
सत्या नडेला ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारत के AI के क्षेत्र में अवसर पर प्रेरक बातचीत के लिए धन्यवाद। भारत के सपनों को सहारा देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट 17.5 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है। यह हमारा एशिया में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। इससे भारत को AI के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्किल और अपनी खुद की क्षमताएं बनाने में मदद मिलेगी।'
यह भी पढ़ें: कौन हैं जस्टिस स्वामीनाथन, जिनके एक फैसले के चलते महाभियोग लाएगा विपक्ष?
प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब में कहा, 'जब AI की बात आती है तो पूरा विश्व भारत को लेकर बहुत आशावान है!' उन्होंने आगे लिखा, 'सत्या नडेला से बहुत अच्छी बातचीत हुई। खुशी है कि भारत वह जगह बनेगा जहां माइक्रोसॉफ्ट अपना एशिया में सबसे बड़ा निवेश कर रहा है। भारत का युवा इस मौके का फायदा उठाकर नई खोज करेगा और AI की ताकत से दुनिया को बेहतर बनाएगा।'
पहले भी हो चुका है निवेश
कंपनी ने बताया कि यह 17.5 अरब डॉलर का नया निवेश उस पहले के 3 अरब डॉलर के निवेश के अलावा है, जो बेंगलुरु में क्लाउड और AI इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए किया जा रहा है। इस पैसे से नए डेटा सेंटर बनेंगे और लाखों लोगों को AI की ट्रेनिंग दी जाएगी। कुल मिलाकर भारत में माइक्रोसॉफ्ट की सबसे बड़ी 'हाइपरस्केल' मौजूदगी होगी।
बड़ी कंपनियां भारत पर लगा रहीं दांव
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अक्टूबर में प्रधानमंत्री से बात कर विशाखापट्टनम में अपना सबसे बड़ा AI हब बनाने की बात कही थी। गूगल अगले पांच साल में भारत में 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा। अमेज़न भी भारत में अरबों डॉलर का डेटा सेंटर बनाने में लगा रहा है। क्वालकॉम के सीईओ से भी प्रधानमंत्री ने अक्टूबर में AI और स्किलिंग पर बात की थी।
यह भी पढ़ें: बंगाल से लेकर MP-UP और महाराष्ट्र तक... 2025 में हुई हिंसा की 5 बड़ी घटनाएं
लगातार हो रही चर्चा
पिछले महीने दिल्ली में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत दुनिया को यह बताने में अहम भूमिका निभाएगा कि AI कैसा होना चाहिए। उन्होंने 'एथिकल और ह्यूमन-सेंट्रिक AI' की बात की और बताया कि सरकार इस पर जल्द ही नीति लेकर आ रही है।