logo

ट्रेंडिंग:

'117 से घटकर 50 हुआ, आगे 35 होगा', GST में कटौती का संकेत दे गए PM?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म का एलान करके मध्यम वर्ग को राहत देने का दावा किया था। अब उन्होंने एक और इशारा किया है।

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Photo Credit: BJP/X)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में टैक्स रिफॉर्म को लेकर एक बार फिर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की सरकारें, अपने राज में जनता से टैक्स लूटती थीं, भारतीय जनता पार्टी ने टैक्स में सुधार किया, जिससे महंगाई कम हुई। प्रधानमंत्री ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में गुरुवार को हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों की वजह से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है लेकिन विपक्ष देश को गुमहार कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर इशारा किया है कि जीएसटी में और कटौती संभव है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जीएसटी सुधारों से गरीब, नव मध्यम वर्ग, मध्यम वर्ग सभी की बचत हुई है लेकिन इसके बावजूद कुछ राजनीतिक दल देश के लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस और उसके साथी दल 2014 से पहले के उनके शासनकाल की नाकामियां छुपाने के लिए जनता से झूठ बोल रहे हैं। सच्चाई यह है कि कांग्रेस सरकारों के समय कर की लूट मची हुई थी। हमने देश के लोगों की आमदनी और बचत दोनों बढ़ाई है।'

यह भी पढ़ें: सस्ता या महंगा, ब्रैंडेड जैकेट की कीमतों पर GST का क्या असर होगा?

'117 से घटकर 50 हुआ, आगे 35 होगा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:-
2014 से पहले इतने सारे टैक्स थे कि बिजनेस की कॉस्ट और परिवार का बजट कभी संतुलित नहीं हो पाते थे। इसे संतुलित करना मुश्किल था। 2014 में 1,000 रुपये की शर्ट पर 117 रुपये टैक्स लगता था। 2017 में GST लागू होने के बाद टैक्स घटकर 50 रुपये हो गया। अब #NextGenGST रिफॉर्म के बाद 1,000 रुपये की शर्ट पर सिर्फ 35 रुपये टैक्स देना होगा।

'हमें व्यवधान भटकाते नहीं हैं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दुनिया में हो रहे हंगामे और अनिश्चितता के बाद भी भारत का विकास आश्चर्यजनक है। हमें व्यवधान भटकाते नहीं हैं लेकिन हम उस परिस्थिति में से नई दिशा खोजते हैं और नए अवसर ढूंढते हैं। इसलिए इन व्यवधानों के बीच आज भारत आने वाले दशकों की नींव मजबूत कर रहा है। इसमें हमारा संकल्प है, हमारा मंत्र है आत्मनिर्भर भारत।'


यह भी पढ़ेंः GST सुधार लागू, TV से दवाई तक, कौन सी चीजें हुईं सस्ती? लिस्ट देखिए

'आत्मनिर्भर भारत का भी संदेश'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 'हमारी सेनाएं स्वदेशी चाहती हैं और दूसरों पर निर्भरता को कम करना चाहती हैं। इसलिए हम भारत में ही एक वाइब्रेंट डिफेंस सिस्टम विकसित कर रहे हैं, पुर्जे पुर्जे पर मेड इन इंडिया की छाप हो, हम ऐसा एक इकोसिस्टम बना रहे हैं, और यूपी इसमें भी बड़ी भूमिका निभा रहा है।'

 

Related Topic:#Narendra Modi#GST

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap