भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को पांच बार के विधायक नितिन नबीन को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया। इसके साथ ही नितिन नबीन बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए। वह बीजेपी के सबसे युवा (45 साल) अध्यक्ष हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी ने नितिन नवीन को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। बीजेपी के संगठनात्मक चुनावों के चुनाव अधिकारी के. लक्ष्मण ने नितिन नबीन को चुनाव प्रमाण पत्र सौंपा।
इससे पहले बीजेपी के दिल्ली स्थित केंद्रीय मुख्यालय में सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए थे। नितिन नबीन के सामने किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया था, जिससे नबीन निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए। नितिन नबीन को 14 दिसंबर 2025 को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।
यह भी पढ़ें: अविमुक्तेश्वरानंद, शंकराचार्य हैं या नहीं? प्रयागराज प्राधिकरण ने मांगा जवाब
कार्यकर्ताओं का जताया आभार
पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन ने देशभर में मौजूद अपने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा, 'बीजेपी के विस्तार में योगदान देने वाले हमारे शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को पार्टी के सर्वोच्च पद तक पहुंचाने का अवसर दिया है, इसके लिए मैं आप सभी को प्रणाम करता हूं।' इस दौरान उन्होंने गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिताए अपने समय का याद किया।
यह भी पढ़ें: 'नितिन नबीन बॉस हैं, मैं कार्यकर्ता,' नए अध्यक्ष का PM ने ऐसे किया स्वागत
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों को किया याद
नितिन नबीन ने इस मौके पर बीजेपी के पूर्व के राष्ट्रीय अध्यक्षों को याद करते हुए उनका अभिवादन किया। उन्होंने कहा, '2006 में जब मैं पहली बार विधायक बना, तब से मैं देख रहा हूं कि राजनाथ सिंह ने किस तरह से हर कार्यकर्ता से जुड़ने का प्रयास किया। नितिन गडकरी ने संगठन के हर मोर्चे को गढ़ने का काम किया। गृहमंत्री अमित शाह जब राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तब उन्होंने किस तरह से हर कार्यकर्ता की चिंता की। मैं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों का बहुत बहुत अभिनंदन करता हूं, उन्होंने पार्टी को यहां तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।'