logo

ट्रेंडिंग:

'नितिन नबीन बॉस हैं, मैं कार्यकर्ता,' नए अध्यक्ष का PM ने ऐसे किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नबीन को अध्यक्ष बनने की बधाई दी और कहा कि बीजेपी परंपरा से चलने वाली पार्टी है। अब बीजेपी के हाथों की कमान नितिन नबीन के हाथों में है।

news image

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, अब राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने उनके नाम की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और कहा कि अब,नितिन नबीन पार्टी के स्तर पर उनके बॉस है। उन्होंने कहा है कि नितिन नबीन, अब बीजेपी की परंपरा को बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी सत्ता को सेवा का माध्यम बनाती है। नितिन नबीन भी उसी रास्ते पर चलेंगे। 45 साल के नितिन नबीन, अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष जेपी नड्डा की जगह ली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बीजेपी एक संस्कार है। बीजेपी एक परिवार है। हमारे यहां 'मेंबरशिप' से भी ज्यादा 'रिलेशनशिप' होती है। बीजेपी एक ऐसी परंपरा है जो पद से नहीं प्रक्रिया से चलती है। हमारे यहां पदभार एक व्यवस्था है और कार्यभार जीवन भर की जिम्मेदारी है। हमारे यहां अध्यक्ष बदलते हैं लेकिन आदर्श नहीं बदलते। नेतृत्व बदलता है लेकिन दिशा नहीं बदलती।'

यह भी पढ़ें: बिहार के मंत्री से राष्ट्रीय अध्यक्ष तक, कौन हैं नितिन नबीन?

पूर्व अध्यक्षों की तारीफ में पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अटल जी, आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी जी के नेतृत्व में बीजेपी ने शून्य से लेकर शिखर तक का सफर देखा है। इस सदी में वेंकैया नायडू और नितिन गडकरी सहित हमारे कई साथियों ने संगठन को विस्तार दिया है। राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पहली बार बीजेपी ने अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल किया। फिर अमित शाह के नेतृत्व में देश के अनेक राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी। फिर जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी पंचायत से संसद तक और सशक्त हुई। मैं पूर्व के सभी अध्यक्षों का बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं।'


'नितिन नबीन मेरे बॉस, मैं एक कार्यकर्ता'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:-
आज बीजेपी का जितना फोकस संगठन के विस्तार पर है, उतनी ही बड़ी प्राथमिकता कार्यकर्ता के निर्माण की भी है। बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जहां लोगों को लगता होगा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, 50 साल की छोटी आयु में मुख्यमंत्री बन गए, 25 साल से लगातार सरकार के प्रमुख रहे हैं। यह सब अपनी जगह पर है लेकिन इन सबसे भी बड़ी चीज मेरे जीवन में है कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। ये सबसे बड़ा गर्व है और जब बात पार्टी के विषयों पर आती है तब नितिन नबीन जी, मैं एक कार्यकर्ता हूं और वे मेरे 'बॉस' हैं।


'भारत की रगों में मजबूती से दौड़ता है लोकतंत्र'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस साल जनसंघ की स्थापना को 75 वर्ष हो रहे हैं। इन 75 वर्षों में लगातार कार्यकर्ताओं ने, अनेक परिवारों ने, अनेक पीढ़ियों ने जो त्याग, तपस्या या बलिदान दिए हैं मैं उन्हें आदरपूर्ण नमन करता हूं। जनसंघ रूपी वटवृक्ष से ही बीजेपी का जन्म हुआ और बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन चुकी है। ये सिर्फ बीजेपी के कार्यकर्ताओं के लिए गौरव का विषय है, इतना नहीं है। देश के राजनीतिक समीक्षकों को दुनिया को ये बात बतानी चाहिए कि भारत एक ऐसा देश है जिसकी रगों में इसकी मजबूती से लोकतंत्र चल रहा है कि जहां दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है।'

यह भी पढ़ें: Gen Z, किसान और युवा; बंगाल में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी का फोकस कहां है?

'देश देख रहा बीजेपी का सुशासन मॉडल'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कभी बीजेपी ने एक अलग तरह की पार्टी के रूप में अपनी यात्रा शुरु की थी। आज बीजेपी सुशासन की पार्टी भी है। देश ने आज़ादी के बाद शासन के अलग-अलग मॉडल देखे हैं, कांग्रेस के परिवारवाद का मॉडल, लेफ्ट का मॉडल, क्षेत्रीय दलों का मॉडल, अस्थिर सरकारों का दौर लेकिन आज देश, स्थिरता, सुशासन और संवेदनशीलता वाला बीजेपी का विकास मॉडल देख रहा है।'

'बीजेपी जनता की आवाज है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जनता की सेवा हमारे लिए हमेशा सर्वोपरि रही है। हमने सत्ता को सुख का नहीं बल्कि सेवा का माध्यम बनाया है इसलिए बीजेपी पर जनता का विश्वास निरंतर मजबूत होता गया है। अगर बीते 11 वर्षों की ही बात करें तो बीजेपी की यात्रा जनविश्वास अर्जित करने की अद्भुत यात्रा रही है। बीते 11 वर्षों में बीजेपी ने हरियाणा, असम, त्रिपुरा और ओडिशा में पहली बार अपने सामर्थ्य से सरकार बनाई। पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में बीजेपी जनता की एक बड़ी आवाज़ बनकर उभरी है।'

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap