logo

ट्रेंडिंग:

'रामायण' में बना था राक्षस, स्टेज पर ही जिंदा सुअर को फाड़कर खा गया

ओडिशा के एक अभिनेता ने थिएटर स्टेज पर क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं। उसके अभिनय पर विधानसभा तक में हंगामा बरपा है।

Man Killed pig on stage

स्टेज पर लटकाए गए सुअर को एक्टर ने मार डाला। (सांकेतिक तस्वीर- फ्री पिक)

किसी एक्टर की तारीफ में अक्सर फिल्म लेखक या समीक्षक कहते हैं कि ये एक्टर किरदार में घुस गया है। उनके कहने का मतलब यह होता है कि एक्टर, अपने किरदार को निभाते-निभाते उसी में खो गया है। ओडिशा के गंजम में भी कुछ ऐसी ही कहानी सामने आई है। राक्षस का रोल निभा रहे एक एक्टर ने जिंदा सुअर खा लिया। 

पुलिस ने बताया है कि 45 साल का एक कलाकार रामायण नाटक में राक्षस का किरदार निभा रहा था। उसने स्टेज पर ही एक जिंदा सुअर के पेट में चाकू मार दिया, उसे चबाने लगा और इसका मीट बनाकर खा गया। एक्टर की इस करतूत पर राज्यभर में हंगामा बरपा है। लोग ऐसे थिएटर पर पाबंदी लगाने की मांग कर रहे हैं।

कौन है जिंदा सुअर मारने वाला एक्टर?
लोगों ने सिर्फ सड़कों पर ही इसका विरोध नहीं किया, सोमवार को ओडिशा विधानसभा में इसकी गूंज सुनाई दी। एक्टर का नाम बिम्बाधर गौड़ा है। यह शख्स, इस नाटक का आयोजक भी था। नाटक हिंजिली पुलिस स्टेशन के पास रालाब गांव में हुआ था। 

विधानसभा में उठा मुद्दा
24 नवंबर को हुए इस कांड पर राज्यभर में हंगामा हुआ है। पुलिस ने पशु क्रूरता और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के उल्लंघन में अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी नेता बाबू सिंह और सनातन बिजुली ने इस घटना को विधानसभा सदन में भी उठाया।

'तालियों के लिए राक्षस बना एक्टर'
सोशल मीडिया पर 'राक्षस' बने अभिनेता का यह वीडियो जमकर वायरल हो गया। वायरल होने के बाद ही पुलिस ने एक्शन लिया है। पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर विरोध जताया है और कहा है कि ऐसी क्रूरता करने वाले अभिनेता के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए।

सांप दिखाने वालों को तलाश रही पुलिस
ब्रह्मपुर डिविजलन फॉरेस्ट अधिकारी (DFO) सनी खोकर ने कहा है कि हम उसकी भी तलाश कर रहे हैं, जिसने थिएटर में सांप दिखाए थे। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थिएटर के दौरान लोगों का मनोरंजन करने के लिए अभिनेताओं ने जमकर पशु क्रूरता की है।  

पशु क्रूरता पर सरकार ने लगाई है रोक
राज्य सरकार ने अपनी गाइड लाइन में कहा है कि बीते साल अगस्त में राज्य सरकार ने सांप की प्रदर्शनी लगाने, खेल दिखाने पर रोक लगाई थी। जो लोग आधिकारिक तौर पर भी सांप पकड़ते हैं, उन्हें भी प्रदर्शनी करने से रोका गया था।
 
स्टेज पर हुआ क्या था?
पुलिस अधिकारी श्रीनिवास सेठी ने कहा है, 'हमने अभिनेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक्टर ने थिएटर में ही सुअर को मार डाला और इसका मीट पकाकर खा गया। हमने उसे गिरप्तार किया है। लोगों का ध्यान खींचने के लिए एक्टर ने जिंदा सुअर के पेट में चाकू मार दिया, उसे स्टेज पर बांधा गया था। उसे कुछ अंग लटकते हुए नजर आए।' 

थिएटर का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद लोगों ने इस तरह के थिएटर पर हमेशा के लिए पाबंदी लगाने की मांग की थी।

Related Topic:#Crime News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap