जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में ऑपरेशन अखल जारी है। अखल के जंगलों में बड़ी संख्या में आतंकी छिपे हुए हैं, जिनके खिलाफ सुरक्षाबलों ने सैन्य अभियान चलाया है। यह एनकाउंटर अपने नौवें दिन पहुंच गया है। अब तक सिर्फ 3 आतंकी ढेर हुए हैं, वहीं देश ने दो जवानों को खो दिया है। शुक्रवार रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
सैन्य अभियान में अब तक 4 सैनिक घायल हुए हैं। लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह को आतंकियों की गोली का शिकार हो गए। वे हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिसके बाद शदीद हो गए। 2 अगस्त की सुबह सुरक्षाबलों ने आखिरी दो आतंकियों को मार डाला था।
यह भी पढ़ें: सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के 4 कर्मचारियों को पीटा, क्या है वजह?
कौन हैं मारे गए आतंकी?
2 अगस्त की सुबह मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। एक आतंकी हरीस नजीर डार था। सुरक्षाबलों की नजर में यह वांछित आतंकी था। हरीस नजीर भी उन आतंकियों की लिस्ट में शुमार है, जिन्हें सुरक्षाबल पहलगाम आतंकी हमले के सिलसिले में ढूंढ रहे थे। 26 अप्रैल को इस आतंकी की तस्वीर भी जारी हुई थी।
आतंकियों के पास से क्या मिला?
सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से एके-47 राइफल, मैगजीन, ग्रेनेड और हथगोले बरामद किए थे। जम्मू कश्मीर पुलिस, सुरक्षाबल और सीआरपीएफ के जवान मिलकर यह सैन्य अभियान चला रहे हैं। दोनों तरफ से गोलीबारी की जा रही है। अभी अखल के जंगलों में बड़ी संख्या में आतंकी छिपे हुए हैं। यह मुठभेड़, 1 अगस्त से शुरू हुई थी, 8 दिन बीतने के बाद भी यह मुठभेड़ चल रहा है। आतंकियों की तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: 'सर्वोच्च नेता के 2 EPIC कार्ड,' BJP को घेरने आए तेजस्वी, खुद घिरे
कश्मीर में ऑपरेशन क्लीन
28 जुलाई को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव लॉन्च किया था। लिडवास के जंगल में पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकी मारे गए थे। 31 जुलाई को पुंछ में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास दो आतंकी घुसपैठ में मारे गए थे। जिन 14 लोगों के नाम सुरक्षाबलों ने सार्वजनिक किए थे, उनमें 7 मारे गए हैं, 7 की तलाश जारी है।
किन आतंकियों को ढेर कर चुके हैं सुरक्षाबल?
- हारिस नजीर
- शाहिद कुट्टे
- अदनान शाफी
- अहसान उल हक शेख
- आमिर नजीर वानी
- यावर अहमद भट
- आसिफ अहमद शेख