logo

ट्रेंडिंग:

Operation Bihali: उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग

अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के कुरु इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है।

Operation Bihali in Udhampur Jammu Kashmir

फाइल फोटो, Photo Credit: X/ @Whiteknight_IA

अमरनाथ यात्रा शुरू होने से ठीक एक हफ्ता पहले, गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के कुरु इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। सेना और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई को 'ऑपरेशन बिहाली' नाम दिया गया है, जो उसी इलाके के नाम पर रखा गया है जहां यह ऑपरेशन चल रहा है। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि पक्की खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बिहाली इलाके में एक साथ ऑपरेशन शुरू किया और आतंकवादियों के साथ संपर्क बन गया है। अभी भी मुठभेड़ जारी है।

 

यह मुठभेड़ ऐसे वक्त में हुई है जब 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस बार लाखों श्रद्धालुओं के बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंचने की उम्मीद है और यह यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी।

 

यह भी पढ़ें: अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिल्ली से हिमाचल तक का अपडेट

 

'ऑपरेशन सिंदूर' से जोड़ा जा रहा

इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' से भी जोड़ा जा रहा है, जो भारत ने 7 मई को शुरू किया था। उस ऑपरेशन में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब प्रांत में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। उसमें नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया गया था।

 

वहीं, यह ताजा मुठभेड़ उस आतंकी हमले के करीब दो महीने बाद हुई है जो अप्रैल में पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ था और जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां कोई भी चूक नहीं करना चाहतीं।

 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पर आई नई किताब, आपातकाल के किस्सों का जिक्र

आईजीपी जम्मू जोन ने दी सूचना

आईजीपी जम्मू जोन, भीम सेन टूटी ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे सुरक्षाबलों का आतंकियों से सामना हुआ। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। मौसम खराब होने की वजह से थोड़ी दिक्कत आ रही है, लेकिन जैसे ही मौसम साफ होगा, स्थिति और साफ हो जाएगी। अब तक की जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी चार लोगों के एक ग्रुप में हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap