पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान उकसावे की कार्रवाई कर रहा है, जिसको भारत सरकार ने गंभीरता से लेते हुए शनिवार को बड़े कदम उठाए हैं। पाकिस्तान के साथ पहले ही सभी तरह के व्यापारिक रिश्ते खत्म करने के बाद भारत ने पाकिस्तान से आयात होने वाले सामानों पर रोक लगा दी है। इसके साथ-साथ ही भारत ने पाकिस्तान से आने वाले मेल-पार्सल पर भी बैन लगाते हुए सभी भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तान से आने वाले जहाजों के डॉकिंग पर रोक लगा दी है।
भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर बैन लगा दिया है। एक आदेश में सरकार ने ये जानकारी दी है। इस फैसले से पाकिस्तान से भारत में माल की सभी आवाजाही पूरी तरह से रुक जाएगी। भारत का पाकिस्तान को पिछले साल अप्रैल से इस साल जनवरी तक निर्यात 44.76 करोड़ डॉलर था, जबकि आयात मात्र 4.2 लाख डॉलर था।
यह भी पढ़ें: जंग की आशंका के बीच PAK ने किया मिसाइल का परीक्षण, 450 KM है रेंज
पाकिस्तान के झंडे वाले जहाज भारत में नहीं...
एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है, 'पाकिस्तान के झंडे वाले जहाज को किसी भी भारतीय बंदरगाह पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भारतीय झंडे वाला जहाज पाकिस्तान के किसी भी बंदरगाह पर नहीं जाएगा।' डीजीएस ने कहा कि यह आदेश भारतीय संपत्तियों, कार्गो और संबंधित बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है।
वहीं, विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने दो मई को एक अधिसूचना में कहा कि 'इस संबंध में विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) 2023 में एक प्रावधान जोड़ा गया है, जिसके तहत अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान में बने या वहां से निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर रोक लगाई जाएगी।'
भारत के उठाए गए कड़े कदम
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करते हुए वाघा-अटारी क्रॉसिंग को भी बंद कर दिया है। इससे पाकिस्तान के साथ व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है। अटारी से ही पाकिस्तान से भारत में माल आने के लिए इस्तेमाल होता।
यह भी पढ़ें: 8 राज्यों में ओला पड़ने, बिजली गिरने और तूफान आने की IMD की चेतावनी
पाक ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया
दूसरी ओर, भारत के कदमों की प्रतिक्रिया में पाकिस्तान ने शनिवार को 450 किलोमीटर की रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइल अब्दाली का परीक्षण किया है। भारत इस कदम को पाकिस्तान की तरफ से उकसावे वाला कदम की तरह देख रहा है। जबकि पाकिस्तान ने पहले ही भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया और भारत के साथ सभी व्यापार को स्थगित कर दिया।
वहीं, पाकिस्तान ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित करने को अस्वीकार कर दिया और कहा कि पानी के प्रवाह को रोकने के किसी भी कदम को युद्ध की कार्रवाई के रूप में देखा जाएगा।