एक तरफ लॉरेंस बिश्नोई के गिरफ्तार होने की खबर आई तो वहीं दूसरी तरफ फिर से पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के जान से मारने की धमकी मिल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक यह धमकी कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मिली है। बताया जा रहा है कि यह कॉल पाकिस्तान के नंबर से की गई थी और कॉल करने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया।
जन्मदिन से पहले मारने की मिली धमकी
धमकी भरे इस कॉल में पप्पू यादव को 24 दिसंबर से पहले मारने की धमकी दी गई है। 24 दिसंबर को पप्पू यादव का जन्मदिन पड़ता है। इस संबंध में उन्हें धमाके वाला एक वॉट्सऐप वीडियो भी भेजा गया है, जिसके नीचे लिखा है योर फ्यूचर। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक इस साउंड क्लिप में धमकी देने वाला शख्स बता रहा है कि सांसद के पीछे लड़के लगा दिए गए हैं और मौका मिलते ही वे उन्हें मार देंगे।
पप्पू यादव ने भी दिया जवाब
लेकिन मीडिया में उपलब्ध के पप्पू यादव कॉल करने वाले को जवाब देते हुए सुनाई देते हैं। पप्पू यादव इस क्लिप में कोई और शख्स बनकर बात कर रहे हैं। वह कहते हैं डेट और मैदान फाइनल कर लो, उसके बाद पता चल जाएगा. हालांकि कॉल करने वाला शख्स इस क्लिप में पप्पू यादव और उनके बेटे दोनों को जान से मारने की धमकी देता हुआ सुनाई देता है और कहता है कि दोनों के पीछे लड़के लगा दिए हैं और मौका मिलते ही मार देंगे।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
दरअसल, कुछ दिन पहले लॉरेंस गैंग द्वारा कथित रूप से सलमान खान को धमकी भरी कॉल आई थी. उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा था कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग को 24 घंटे के अंदर खत्म कर सकते हैं। इसके कुछ दिन बाद ही उन्हें एक धमकी भरी कॉल आई थी।
इस कॉल में पप्पू यादव का कर्मकांड करने की बात कही गई थी. फिलहाल पप्पू यादव तो वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है लेकिन अब वे जेड श्रेणी की सुरक्षा चाहते हैं।