भोजपुरी सिंगर और ऐक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लगातार उन पर संगीन आरोप लगाती जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ज्योति सिंह ने दावा किया है कि पवन सिंह ने उन्हें अबॉर्शन की गोलियां दी और उन्हें बहुत टॉर्चर किया है। हाल ही में उनकी पत्नी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बताया था कि वह लोगों के कहने पर उनसे मिलने उनके घर गई थीं लेकिन उनको गिरफ्तार करने के लिए वहां पुलिस आ गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका वीडियो बहुत वायरल हुआ था। पवन सिंह ने इस पर जवाब भी दिया और कहा कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं।
ज्योति सिंह ने सवाल किया कि पवन सिंह क्या मुझसे सच में बच्चा चाहते थे? उन्होंने कहा, 'वह कह रहे थे कि उन्हें बच्चा चाहिए था लेकिन जिस व्यक्ति को बच्चे की चाह होती है वह अपनी बीवी को दवा नहीं देता। मुझे हर बार दवा दिया जाता था। उस समय मैंने मीडिया के सामने आकर कुछ नहीं कहा था। आज उन्होंने मुझे मजबूर कर दिया। मैं उनको बदनाम नहीं करना चाहती बस मैं अपना पक्ष रख रही हूं।'
यह भी पढ़ें- 'चुनाव लड़ना चाहती हैं ज्योति', पवन ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब
'25 नींद की गोलियां खाई'
ज्योति ने पवन पर आरोप लगाते हुए कहा, 'मैं आज अपनी बातें लोगों से शेयर करना चाहती हूं। जब वह मुझे दवा दे रहे थे, तो मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई। इसके बाद वह मुझे बहुत ज्यादा टॉर्चर करने लगे। इससे परेशान होकर मैंने नींद की गोलियां लेनी शुरू कर दी। एक रात 2 बजे मैंने एक बार में 25 नींद की गोलियां खा ली।'
आगे उन्होंने बताया कि जब मैंने 25 नींद की गोलियां खाई थी उस समय पवन के भाई रानू और उनकी टीम के लोग वहां मौजूद थे। इसके बाद उन्हें मुंबई के अंधेरी में बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां उनका इलाज चला था। ज्योति ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें अबॉर्शन की गोलियां दी जाती थी।
यह भी पढ़ें- गौहर खान के फिल्मों में काम करने से नाखुश क्यों हैं उनके ससुर?
'मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता'
अभी कुछ दिन पहले पवन सिंह बीजेपी में वापस आ गए हैं। अपनी पत्नी के आरोपों पर उन्होंने जवाब भी दिया है। पवन सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, 'मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता। हमारा मामला पिछले 3-4 सालों से कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने आज ही मुझसे इतना प्यार क्यों दिखाया? यह कैसा प्यार है? मैं इसे केवल राजनीति ही कह सकता हूं कि आप मुझे परेशान करना चाहती है।' उन्होंने इस पर साफ बोल दिया है कि उनकी पत्नी राजनीति से प्रेरित होकर उन पर सारे आरोप लगा रही हैं।
यह सारा विवाद तब शुरू हुआ जब ज्योति पवन सिंह के घर गईं और उसके बाद उनका रोते हुए एक वीडियो आया था। उन्होंने उन पर गंभीर आरोप लगाए। तब से ही दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।