म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह अपनी बहू और अभिनेत्री गौहर खान के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में बहू के बारे में बात की। इस्माइल ने बताया कि गौहर बेस्ट मां और पत्नी हैं। इसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि गौहर शादी और मां बनने के बाद फिल्मों और वेब सीरीज में सेंसुअल सीन करें।
इस्माइल से पूछा गया कि क्या उन्हें बहू गौहर के इंडस्ट्री में काम करने से परेशानी है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं बहुत ही बैकवर्ड फैमिली से आता हूं। फिल्मों में जब सेंसुअल सीन्स आते हैं तो हम उठकर चले जाते हैं और आज भी हमारे घर में ऐसा ही होता है।
यह भी पढ़ें- 'कंगणी' से 'खुश रेहा कर', राजवीर जवंदा के ये हैं टॉप 5 हिट गाने
इस्माइल नहीं चाहते हैं बहू फिल्मों में करें काम
इस्माइल ने आगे कहा, 'गौहर अब हमारे परिवार का हिस्सा हैं और उनकी इज्जत की जिम्मेदारी अब हमारी भी है लेकिन मैं उन्हें यह नहीं बोल सकता कि आप काम न करें। यह बोलने का हक सिर्फ जैद का है। इसलिए मैं इन चीजों के बीच में नहीं पड़ता हूं क्योंकि मैं अपने शब्दों को दबा नहीं सकता हूं। मुझे पता है कि अगर मैं कुछ देखूंगा तो मैं उसे बर्दाशत नहीं कर पाऊंगा। अगर कुछ ऐसा जिसे मैं सहन नहीं कर सकता तो मैं उसे फिर बोल दूंगा।'
इस्माइल ने पहली पत्नी को छोड़कर म्यूजिशियन प्रीति से शादी कर ली थी। प्रीति अब आयशा बन चुकी हैं। इस्माइल ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने पत्नी से कभी धर्म बदलने के लिए नहीं कहा। म्यूजिशियन ने बताया, 'उनकी दूसरी पत्नी आयशा ने शादी के बाद काम छोड़ दिया और हाउसवाइफ बनकर बच्चों को संभालने लगी थीं। वह बोले वह आज भी मुझे तैयार करती है और मेरे जूतों के फीते बांधती है। मेरे सभी बच्चे मेरी इज्जत करते हैं।'
यह भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, 11 दिन से अस्पताल में थे भर्ती
'फौजी 2' में नजर आई थीं गौहर खान
गौहर खान साल 2024 में वेब सीरीज 'फौजी 2' में नजर आई थीं। अभिनेत्री ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। अभिनेत्री इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं।