logo

ट्रेंडिंग:

अधिकारी ने मांगा पानी, चपरासी ने पेशाब पिला दिया; तबीयत बिगड़ी

अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चपरासी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि चपरासी ने आरोपों से इनकार किया है। उसका कहना है कि मैंने पानी दिया था। पेशाब के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

odisha news

अधिकारी को पानी की जगह पेशाब पिलाने का आरोप। (AI Generated Image)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ओडिशा में एक चपरासी ने अपने ही अधिकारी के साथ बड़ा कांड कर दिया। कथित तौर पर उसने पानी की जगह अधिकारी को पेशाब पिला दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी चपरासी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना 23 जुलाई की रात को ओडिशा के गजपति जिले में हुई। अधिकारी और चपरासी ग्रामीण जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग में कार्यरत हैं।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विभाग के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सचिन गौड़ा देर रात तक ऑफिस में काम कर रहे थे। उनके साथ चपरासी शिवा नारायण नायक भी रुका था। तभी सचिन ने चपरासी से पानी मंगवाया। चपरासी ने बोतल में पानी दिया तो सचिन गौड़ा ने पी लिया। ईटीवी भारत की खबर के मुताबिक सचिन गौड़ा ने बताया कि 23 जुलाई की रात शिवा ने बोतल में पानी की जगह पेशाब भरकर दिया था। पीते वक्त पता नहीं चला, लेकिन बाद में स्वाद अलग लगा। इसके बाद मैंने बोतल अन्य कर्मचारियों को दी तो उन्होंने भी कहा कि यह पानी नहीं लग रहा है।

 

यह भी पढ़ें: रेप केस में दोषी साबित हुए प्रज्वल रेवन्ना, कल सुनाई जाएगी सजा

पीने के बाद बिगड़ी तबीयत

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर इसके बाद सचिन की तबीयत बिगड़ गई। बोतल से भी गंध आ रही थी। आरोप है कि चपरासी ने पानी की जगह बोतल में पेशाब भरकर अधिकारी को पिला दिया। उसे पीने से अधिकारी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। 

लैब में पेशाब की पुष्टि हुई

सचिन गौड़ा ने बताया कि अगले दिन सब-डिवीजन लैब में जांच करने पर बोतल में पेशाब की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि मैंने घटना की जानकारी बरहामपुर के सब-डिवीजनल ऑफिसर, कार्यकारी अभियंता और अतिरिक्त मुख्य अभियंता को दी। एक हफ्ते तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पेशाब पीने के अगले दिन जब तबीयत बिगड़ी तो आर उदयगिरि अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने गले में दिक्कत बताई। तबीयत ठीक नहीं होने पर बहरामपुर सिटी अस्पताल गया। इलाज के बाद सचिन ने पुलिस को मामले की शिकायत दी।

 

यह भी पढ़ें: 40 साल के आदमी से करा दी 13 साल की लड़की की शादी, अब हुआ खुलासा

चपरासी ने आरोपों से किया इनकार 

सचिन की शिकायत पर उदयगिरी थाने की पुलिस ने आरोपी चपरासी के खिलाफ मामला दर्ज किया। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसने यह हरकत क्यों की?। आरोपी शिवा नायक ने सभी आरोपों से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि मुझे पेशाब के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैंने एक्वागार्ड से पानी लाने के बाद उसे चाय वाले कमरे में रख दिया था।   

 

Related Topic:#Odisha News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap