logo

ट्रेंडिंग:

अमेरिका से तनाव के बीच मोदी ने की स्वदेशी खरीदने और बेचने की अपील

अमेरिका से बढ़ रहे व्यापारिक तनाव के बीच पीएम मोदी ने अपील की है कि दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर एक बोर्ड लगाएं जिस पर लिखा हो- ‘मेरे यहां स्वदेशी बिकता है।’

Narendra Modi । Photo Credit: PTI

नरेंद्र मोदी । Photo Credit: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात की धरती से एक बार फिर ‘स्वदेशी’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ का आह्वान किया। उन्होंने कारोबारियों और दुकानदारों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर एक बड़ा बोर्ड लगाएं जिस पर लिखा हो – ‘मेरे यहां स्वदेशी बिकता है’।

 

मोदी ने कहा कि आगामी हफ्तों में नवरात्रि, विजयदशमी, धनतेरस और दीवाली जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं। पीएम ने कहा, ‘ये हमारी संस्कृति के पर्व हैं लेकिन इन्हें आत्मनिर्भरता का उत्सव भी बनाना चाहिए। जो भी खरीदें, वह भारत में बना हो, स्वदेशी हो।’

 

यह भी पढ़ेंः हाई कोर्ट ने पलटा CIC का फैसला, नहीं दिखाई जाएगी PM मोदी की डिग्री

भारतीय उत्पादों को दें तरजीह

प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि त्योहारों पर खरीदारी करते समय विदेशी सामान के बजाय भारतीय उत्पादों को तरजीह दें। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि हम सब जीवन का एक मंत्र अपनाएं – जो भी खरीदेंगे, वह मेड इन इंडिया होगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारी विदेशी स्रोतों से खरीदी गई वस्तुएं न बेचें। ‘छोटे-छोटे कदम देश की तरक्की और समृद्धि के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं।’

 

पीएम मोदी ने 'वोकल फॉर लोकल' और 'मेक इन इंडिया' पर काफी जोर दिया। हालांकि, विपक्ष ने इस दौरान यह कहकर आलोचना की कि मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा नहीं मिला है। अब मोदी का यह स्वदेशी का नारा अमेरिका के साथ बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर देखा जा रहा है। हाल ही में मोदी जी ने अपने रेडियो कार्यक्रम में कहा था कि स्वदेशी वस्तुओं को प्रमोट करने में ही राष्ट्र की वास्तविक सेवा है। भारत ने इस दलील को खारिज कर दिया है कि वह किसी भी तरह से अपनी संप्रभुता के साथ समझौता करेगा।

किसानों की सुरक्षा की बात

मोदी ने अहमदाबाद की रैली में कहा, ‘मेरे छोटे उद्यमियों, किसानों, पशुपालकों, दुकानदार भाइयों-बहनों… आपके हित मेरे लिए सर्वोपरि हैं। मेरी सरकार आप पर किसी तरह की आंच नहीं आने देगी। चाहे कितना भी दबाव हो, हम मजबूती से खड़े रहेंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को गुजरात से नई ऊर्जा मिल रही है और इसके पीछे दो दशकों की मेहनत है।

 

जहां विपक्ष यह कहता रहा है कि ‘मेक इन इंडिया’ अभियान ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को गति नहीं दी, वहीं मोदी सरकार ‘स्वदेशी गर्व अभियान’ को अब वैश्विक व्यापार तनाव के संदर्भ में आगे बढ़ा रही है।

 

यह भी पढ़ेंः सैयदा हमीद ने ऐसा क्या कहा जो भड़क गए CM हिमंतापूरा मामला समझिए

आतंकवाद को फंडिंग

हाल के दिनों में भाजपा नेताओं ने स्वदेशी खरीद को आतंकवाद की फंडिंग रोकने और धार्मिक रूपांतरण व ‘लव जिहाद’ जैसी बहसों से भी जोड़ा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन पर “देश रक्षा के लिए स्वदेशी खरीदने का संकल्प लेने’ की अपील की। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि विदेशी कंपनियों का मुनाफा आतंकवाद और धर्मांतरण को बढ़ावा देता है।

Related Topic:#Narendra Modi

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap