प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा से बीएसएनएल के 'स्वदेशी' 4जी स्टैक की शुरुआत की। पीएम ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की रजत जयंती के मौके पर देशवासियों को यह सौगात दी। अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि आज से बीएसएनएल का एक नया अवतार सामने आया है। इसकी स्वदेशी 4जी सेवाएं शुरू हो गई हैं। करीब 37,000 करोड़ रुपये की लागत से इन टावरों को 'स्वदेशी' तकनीक से बनाया गया है। पीएम मोदी ने देशभर में 97,500 से अधिक मोबाइल 4जी टावरों का भी उद्घाटन किया।
बीएसएनएल के सभी 4जी टावर सोलर एनर्जी से संचालित होंगे। इसके साथ ही बीएसएनएल देश का सबसे अधिक ग्रीन एनर्जी इस्तेमाल करने वाला समहू होगा। बीएसएनएल की 4जी तकनीक कई मायनों में अलग है। बाद में इसको 5जी में भी आसानी से अपग्रेड किया जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत पहले ही सबसे तेज 5G सेवा शुरू कर चुका है। बीएसएनएल के नए टावर 5G सेवाओं को सपोर्ट करने की तकनीक से लैस हैं। बीएसएनएल के 97,500 से अधिक मोबाइल 4जी टावरों ओडिशा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, राजस्थान और बिहार में लगे हैं।
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: थलापति विजय की रैली में 6 बच्चों समेत 29 की मौत, 45 घायल
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 'स्वदेशी' 4जी स्टैक के शुभारंभ ने डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे देशों की कतार में भारत को लगा दिया है। यह देश स्वदेशी दूरसंचार उपकरण का निर्माण करते हैं। जब 2जी, 3जी और 4जी जैसी दूरसंचार सेवाओं को वैश्विक स्तर पर शुरू किया गया तो भारत इन सेवाओं के लिए विदेशी तकनीक पर निर्भर रहा। अब अब भारत एक वैश्विक दूरसंचार विनिर्माण केंद्र बनने की तरफ अग्रसर है।
30 हजार गांवों को मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 4जी तकनीक के विस्तार से देशभर में 2 करोड़ से अधिक लोगों को सीधा लाभ होगा। करीब 30,000 गांवों में हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा नहीं थी। अब यह इस पहल से जुड़ जाएंगे। इस सेवा के शुरू होने से आदिवासी क्षेत्रों और दूरदराज के गांवों व पहाड़ी इलाकों को सबसे अधिक फायदा पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें: भारत या पाकिस्तान, फाइनल में कौन मारेगा बाजी? वसीम अकरम ने बताया
फसलों का दाम जान सकेंगे किसान: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ग्रामीण इलाकों के बच्चे ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। दूर-दराज के किसान अपनी फसलों के दाम जान सकेंगे। मरीजों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से डॉक्टरों से परामर्श लेना आसान हो जाएगा। देश जवान भी बेहतर कनेक्टिविटी के माध्यम से सुरक्षित रूप से बातचीत कर संकेगे।