तमिलनाडु: थलापति विजय की रैली में 6 बच्चों समेत 29 की मौत, 45 घायल
तमिलनाडु में तमिलगा वेट्री कड़गम की रैली में अचानक से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई जिससे 29 लोगों की मौत हो गई और 45 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

रैली की फोटो । Photo Credit: PTI
तमिलगा वेट्री कड़गम (टीवीके) के प्रमुख और अभिनेता से राजनेता बने थलापति विजय की शनिवार शाम तमिलनाडु के करूर में आयोजित विशाल जनसभा में भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान 29 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। खबरों के मुताबिक, भारी भीड़ के कारण हालात बेकाबू हो गए और स्थिति भगदड़ जैसी बन गई। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस दुर्घटना में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 16 महिलाओं और 6 बच्चे और 9 पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा घायल हुए लोगों में अस्पताल में 45 लोगों का इलाज चल रहा है।
घटना उस वक्त हुई जब भारी समर्थकों की भीड़ मंच की ओर बढ़ने लगी, जिसके कारण स्थिति और बिगड़ गई। विजय ने हालात को देखते हुए अपना भाषण बीच में ही रोक दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस से भीड़ में लापता हुए एक बच्चे की मदद करने की अपील की। बाद में बच्चा सुरक्षित मिल गया। अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों में महिलाएं और बच्चे दोनों शामिल हैं। अभी मरने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि इस रैली के लिए माना जा रहा था कि 10 हजार लोगों की भीड़ जुट सकती है लेकिन रैली में लगभग 50 हजार लोग आ गए।
यह भी पढ़ेंः आई लव मोहम्मद पर रार, तौकीर रजा गिरफ्तार, यूपी में बवाल की पूरी कहानी
अस्पताल ले जाए गए लोग
गर्मी और भीड़ के दबाव के कारण कई लोग बेहोश हो गए, जिनमें टीवीके के कार्यकर्ता भी शामिल थे। बेहोश हुए लोगों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। विजय ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पानी की बोतलें भी दीं। टीवीके की ओर से इस घटना पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
#WATCH | Tamil Nadu: A large number of people attended the campaign of TVK (Tamilaga Vettri Kazhagam) chief and actor Vijay in Karur
— ANI (@ANI) September 27, 2025
A stampede-like situation reportedly occurred here. Several people fainted and were taken to a nearby hospital. More details are awaited.… pic.twitter.com/4f2Gyrp0v5
डीएमके पर साधा निशाना
इससे पहले, विजय ने तमिलनाडु के नमक्कल में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने सत्तारूढ़ डीएमके पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी 2021 के विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाई। विजय ने कहा, 'हमारी पार्टी कभी झूठे वादे नहीं करती, जैसा कि डीएमके करती है। हम केवल वही वादे करते हैं जो व्यावहारिक रूप से संभव हों। क्या मैं यह वादा करूं कि मैं मंगल ग्रह पर एक आईटी कंपनी खोलूंगा? क्या हम मुख्यमंत्री की तरह खोखले दावे करें?'
पीएम मोदी ने जताया दुख
घटना पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
The unfortunate incident during a political rally in Karur, Tamil Nadu, is deeply saddening. My thoughts are with the families who have lost their loved ones. Wishing strength to them in this difficult time. Praying for a swift recovery to all those injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2025
सीएम ने दिया आदेश
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ट्वीट किया, 'करूर से आ रही खबर चिंताजनक है। मैंने पूर्व मंत्री वी सेंथिलबालाजी और मंत्री सुब्रमण्यम मा और ज़िला कलेक्टर को फ़ोन करके उन नागरिकों को तुरंत इलाज मुहैया कराने को कहा है जो भीड़ के कारण बेहोश हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। मैंने पास के त्रिची ज़िले के मंत्री अंबिल महेश को भी युद्धस्तर पर ज़रूरी मदद मुहैया कराने का आदेश दिया है। मैंने वहां के एडीजीपी से भी बात की है कि वे जल्द से जल्द हालात सुधारने के लिए कदम उठाएं। मैं जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध करता हूं।' कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री रविवार को मौके पर जाएंगे।
கரூரிலிருந்து வரும் செய்திகள் கவலையளிக்கின்றன.
— M.K.Stalin - தமிழ்நாட்டை தலைகுனிய விடமாட்டேன் (@mkstalin) September 27, 2025
கூட்ட நெரிசலில் சிக்கி மயக்கமுற்று மருத்துவமனையில் அனுமதிக்கப்பட்டுள்ள பொதுமக்களுக்குத் தேவையான உடனடி சிகிச்சைகளை அளித்திடும்படி,
முன்னாள் அமைச்சர் @V_Senthilbalaji, மாண்புமிகு அமைச்சர் @Subramanian_Ma அவர்களையும் - மாவட்ட…
तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी ने कहा, 'अब तक भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भगदड़ की घटना के बाद, मुख्यमंत्री ने तुरंत मामले की जांच की और ज़िला कलेक्टर, एसपी और मुझे अस्पताल पहुंचने का आदेश दिया। उन्होंने अतिरिक्त डॉक्टर बुलाने और उचित इलाज मुहैया कराने की सलाह दी... कल मुख्यमंत्री ख़ुद यहां आने वाले हैं। फ़िलहाल, 46 लोग निजी अस्पताल में और 12 लोग सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं।'
यह भी पढ़ें: मुंगेर में बवाल, दो पक्षों में जमकर हुई फायरिंग; जमीन का विवाद
वहीं तमिलनाडु के नेता प्रतिपक्ष और AIADMK महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने ट्वीट किया, 'करूर में आयोजित तमिलगा वेट्री कड़गम पार्टी की जनसभा के दौरान भीड़ के बेकाबू होने के कारण 29 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और कई अन्य बेहोश हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह खबर चौंकाने वाली और दुखद है। मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और खेद व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई...'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap