पीएम-सेतु योजना क्या है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज युवा केंद्रित पीएम-सेतु योजना समेत कई अन्य परियोजनाओं को लॉन्च किया। इन परियोजनाओं में बिहार पर विशेष फोकस रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Photo Credit: PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज युवाओं पर केंद्रीत कई परियोजनाओं को लॉन्च किया। इन परियोजनाओं पर 62,000 करोड़ से ज्यादा की लागत आई है। आज एक कार्यक्रम में 60,000 करोड़ से ज्यादा निवेश वाली केंद्र सरकार की योजना उन्नत आईटीआई प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन (पीएम-सेतु) को लॉन्च किया। इस योजना के तहत देशभर के 1,000 सरकारी आईटीआई को हब-एंड-स्पोक मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान बिहार पर खास फोकस रहा और कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जुड़े।
पीएम मोदी ने कहा कि आज का समारोह इस बात का प्रतीक है कि आज का भारत कौशल को कितनी प्राथमिकता देता है। आज देशभर के नौजवानों को शिक्षा और कौशल विकास की दो बड़ी योजनाएं लॉन्च हुई हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में नई स्किल ट्रेनिंग यूनिवर्सिटी, अन्य विश्वविद्यालयों की सुविधाओं का विस्तार, युवाओं के लिए बिहार आयोग, हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र, ये सब बिहार के युवाओं की ग्रोथ की गारंटी है।
यह भी पढ़ें: कफ सिरप, मौत और हंगामा, जांच के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या बताया?
With a strong focus on skilling and innovation, our government is preparing the Yuva Shakti to lead the future. Speaking at the launch of youth-centric initiatives in Delhi. https://t.co/kiAbStpTP4
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2025
बिहार को मिली नई यूनिवर्सिटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार को एक नई स्किल यूनिवर्सिटी की सौगात भी दी है। बिहार सरकार ने इस यूनिवर्सिटी का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा है। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि कर्पूरी ठाकुर को जननायक सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाली आर्मी ने नहीं बनाया, उनको जननायक बिहार के जन-जन ने बनाया। पीएम ने कहा, 'आजकल कुछ लोग जननायक पद को भी चोरी करने में लगे हैं। जननायक सिर्फ कर्पूरी ठाकुर को ही शोभा देता है।'
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi unveiled various youth-focused initiatives worth more than Rs 62,000 crore in Vigyan Bhawan, New Delhi
— ANI (@ANI) October 4, 2025
PM Modi launched Bihar’s revamped Mukhyamantri Nishchay Svyam Sahayata Bhatta Yojana, providing monthly allowance of Rs. 1,000 to 5 lakh… pic.twitter.com/aqoGdZSfbC
बिहार को मिली कई सौगातें
बिहार को स्किल यूनिवर्सिटी के अलावा भी कई सौगातें मिली हैं। NIT बिहटा को भी आज छात्रों के लिए खोल दिया गया है। प्रधानमंत्री ने पीएम-उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के अंतर्गत बिहार की चार यूनिवर्सिटी, पटना यूनिवर्सिटी, मधेपुरा स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी, छपरा स्थित जय प्रकाश यूनिवर्सिटी और पटना स्थित नालंदा मुक्त यूनिवर्सिटी में नई शैक्षणिक और रिसर्च सुविधाओं की आधारशिला रखी। इसके साथ ही 4,000 नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बांटे गए और 9वीं और 10वीं के बच्चों को मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के अंतर्गत 25 लाख छात्रों को 450 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी।
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi says, "The Bihar government has been supporting children in pursuing higher education through the Student Credit Card. Now, another major decision has been taken. The education loan available through this credit card has been made interest-free.… pic.twitter.com/lbDMYnAlbL
— ANI (@ANI) October 4, 2025
इस कार्यक्रम में प्रधाननमंत्री ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम में हुए बदलावों के बाद इसे दोबार से लॉन्च किया। वहीं वैधानिक आयोग, बिहार युवा आयोग का उद्घाटन भी इसी समारोह में किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने छात्रों को ब्याज मुक्त एजुकेशन लोन देने की व्यवस्था की है।
यह भी पढ़ें: बाइक, कार या ट्रेन, सबसे ज्यादा लोगों की मौत किन हादसों में हुई?
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi says, "...In the last two decades, the Bihar Government has connected 50 lakh youth with employment in Bihar. In the last few years alone, about 10 lakh permanent government jobs have been given to the youth of Bihar."
— ANI (@ANI) October 4, 2025
"The NDA government is… pic.twitter.com/ZBuS7HiqQO
पीएम ने कहा, 'नीतीश सरकार ने 5 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा, 10 लाख युवाओं को नौकरी दी। अब सरकार अब नए लक्ष्यों के लिए काम कर रही है। आने वाले समय में दोगुना रोजागार की व्यवस्थ्या की जाएगी।'
इन परियोजनाओं को भी किया लॉन्च
प्रधानमंत्री मोदी ने 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल लैब का भी उद्घाटन किया। ये लैब्स दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों के छात्रों सहित, आईटी, ऑटोमोटिव, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन जैसे 12 हाई-डिमांड वाले क्षेत्रों में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और सीबीएसई करिकुलम के अनुरूप 1200 शिक्षकों को ट्रेनिंग देना भी इसमें शामिल है।
क्या है सेतु योजना?
प्रधानमंत्री ने आज 60,000 करोड़ रुपये की पीएम-सेतु योजना का उद्घाटन किया है। इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन योजना है। यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। इसमें ITI पर विशेष फोकस किया गया है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap