logo

ट्रेंडिंग:

पीएम-सेतु योजना क्या है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज युवा केंद्रित पीएम-सेतु योजना समेत कई अन्य परियोजनाओं को लॉन्च किया। इन परियोजनाओं में बिहार पर विशेष फोकस रहा।

Bihar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Photo Credit: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज युवाओं पर केंद्रीत कई परियोजनाओं को लॉन्च किया। इन परियोजनाओं पर 62,000 करोड़ से ज्यादा की लागत आई है। आज एक कार्यक्रम में 60,000 करोड़ से ज्यादा निवेश वाली केंद्र सरकार की योजना उन्नत आईटीआई प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन (पीएम-सेतु) को लॉन्च किया। इस योजना के तहत देशभर के 1,000 सरकारी आईटीआई को  हब-एंड-स्पोक मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान बिहार पर खास फोकस रहा और कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जुड़े। 

 

पीएम मोदी ने कहा कि आज का समारोह इस बात का प्रतीक है कि आज का भारत कौशल को कितनी प्राथमिकता देता है। आज देशभर के नौजवानों को शिक्षा और कौशल विकास की दो बड़ी योजनाएं लॉन्च हुई हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में नई स्किल ट्रेनिंग यूनिवर्सिटी, अन्य विश्वविद्यालयों की सुविधाओं का विस्तार, युवाओं के लिए बिहार आयोग, हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र, ये सब बिहार के युवाओं की ग्रोथ की गारंटी है।

 

यह भी पढ़ें: कफ सिरप, मौत और हंगामा, जांच के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या बताया?

बिहार को मिली नई यूनिवर्सिटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार को एक नई स्किल यूनिवर्सिटी की सौगात भी दी है। बिहार सरकार ने इस यूनिवर्सिटी का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा है। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि कर्पूरी ठाकुर को जननायक सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाली आर्मी ने नहीं बनाया, उनको जननायक बिहार के जन-जन ने बनाया। पीएम ने कहा, 'आजकल कुछ लोग जननायक पद को भी चोरी करने में लगे हैं। जननायक सिर्फ कर्पूरी ठाकुर को ही शोभा देता है।'

बिहार को मिली कई सौगातें

बिहार को स्किल यूनिवर्सिटी के अलावा भी कई सौगातें मिली हैं। NIT बिहटा को भी आज छात्रों के लिए खोल दिया गया है। प्रधानमंत्री ने पीएम-उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के अंतर्गत बिहार की चार यूनिवर्सिटी,  पटना यूनिवर्सिटी, मधेपुरा स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी, छपरा स्थित जय प्रकाश यूनिवर्सिटी और पटना स्थित नालंदा मुक्त यूनिवर्सिटी में नई शैक्षणिक और रिसर्च सुविधाओं की आधारशिला रखी। इसके साथ ही 4,000 नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बांटे गए और 9वीं और 10वीं के बच्चों को मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के अंतर्गत 25 लाख छात्रों को 450 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी। 

 

इस कार्यक्रम में प्रधाननमंत्री ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम में हुए बदलावों के बाद इसे दोबार से लॉन्च किया। वहीं वैधानिक आयोग, बिहार युवा आयोग का उद्घाटन भी इसी समारोह में किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने छात्रों को ब्याज मुक्त एजुकेशन लोन देने की व्यवस्था की है।

 

यह भी पढ़ें: बाइक, कार या ट्रेन, सबसे ज्यादा लोगों की मौत किन हादसों में हुई?

 

पीएम ने कहा, 'नीतीश सरकार ने 5 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा, 10 लाख युवाओं को नौकरी दी। अब सरकार अब नए लक्ष्यों के लिए काम कर रही है। आने वाले समय में दोगुना रोजागार की व्यवस्थ्या की जाएगी।'

इन परियोजनाओं को भी किया लॉन्च

प्रधानमंत्री मोदी ने 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल लैब का भी उद्घाटन किया। ये लैब्स दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों के छात्रों सहित, आईटी, ऑटोमोटिव, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन जैसे 12 हाई-डिमांड वाले क्षेत्रों में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और सीबीएसई करिकुलम के अनुरूप 1200 शिक्षकों को ट्रेनिंग देना भी इसमें शामिल है।

 

क्या है सेतु योजना?

प्रधानमंत्री ने आज 60,000 करोड़ रुपये की पीएम-सेतु योजना का उद्घाटन किया है। इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन योजना है। यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। इसमें ITI पर विशेष फोकस किया गया है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap