logo

ट्रेंडिंग:

हादसे में जिंदा बचे यात्री से मिले PM मोदी, बताया प्लेन में क्या हुआ?

अहमदाबाद में गुरुवार को विमान हादसा हुआ जिसमें 242 सवार लोगों में से सिर्फ एक व्यक्ति ही जिंदा बच पाया। शुक्रवार को पीएम मोदी ने हादसे में जिंदा बचे रमेश विश्वास से मुलाकात की।

NARENDRA MODI

नरेंद्र मोदी। Photo Credit: PMO

गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे और इन 242 लोगों में से 241 लोग हादसे में मारे गए हैं। मगर, इस हादसे में एक शख्स जिंदा बचा है। जीवित बचे व्यक्ति का नाम रमेश विश्वास कुमार है और उनका अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमेश विश्वास से अस्पताल में जाकर मुलाकात की। पीएम से मुलाकात के बाद रमेश विश्वास ने हादसे के दौरान विमान में क्या हुआ वह बताया।

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में रमेश विश्वास का हाल जाना। रमेश ने हादसे की पूरी कहानी पीएम मोदी को बताई। इससे पहले पीएम मोदी ने विमान हादसे की जगह पहुंचे, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने मंत्रियों और अधिकारियों से घटना और राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली। बैठक के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे के बाद घायल हुए लोगों से मुलाकात की। इसमें एकमात्र जीवित बचा व्यक्ति भी शामिल है और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में हम उनके और उनके परिवारों के साथ हैं। पूरा देश उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है।'

यह भी पढ़ें:  LIVE: गुजरात में PM, DNA सैंपलिंग जारी, ब्लैक बॉक्स मिला, अब आगे क्या?

रमेश विश्वास ने क्या बताया?

अहमदाबाद विमान हादसे में रमेश ही एकमात्र जीवित बचे यात्री हैं। उन्होंने दूरदर्शन से बात करते हुए कहा, 'सब कुछ मेरी नजरों के सामने हुआ। मुझे खुद भरोसा नहीं हो रहा कि मैं कैसे जिंदा बच गया। विमान क्रैश होने के बाद कुछ देर के लिए मुझे लगा कि मैं भी मरने ही वाला हूं। जब आंख खुली तो एहसास हुआ कि मैं जिंदा हूं। मैंने सीट बेल्ट खोला और मैंने बाहर निकलने की कोशिश की। मेरी नजरों के सामने एयर होस्टेस और कुछ अंकल-आंटी खत्म हो गए।'

'प्लेन में हरी सफेद लाइटें ऑन होने लगीं'

रमेश ने बताया कि टेक ऑफ होते ही एक मिनट बाद 5-10 सेकंड के लिए लगा कि प्लेन कहीं फंस गया है। बाद में प्लेन में हरी और सफेद लाइटें ऑन हो गईं। फिर उसकी रफ्तार अचानक बढ़ गई और वह तेज रफ्तार के साथ एक इमारत से जा टकराया। मैं जहां था, वहां प्लेन का दरवाजा टूटा। वहां थोड़ी जगह बनी। मैंने बाहर आने की कोशिश की तो मैं बाहर आ पाया। विमान के अंदर मेरी विपरीत दिशा में जो लोग बैठे थे, प्लेन क्रैश होने पर उनकी तरफ इमारत की दीवार आ गई, शायद इसलिए वो नहीं निकल पाए। जब भीषण आग लगी तो मेरा एक हाथ भी जल गया। फिर मैं पैदल चलकर कुछ दूर आया। फिर एंबुलेंस मिल गई और अस्पताल पहुंच सका। 

 

कल गृह मंत्री अमित शाह ने भी की थी मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को विमान हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की थी। शाह ने अस्पताल पहुंचकर रमेश विश्वास से भी बात की थी। डॉक्टरों से उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। गृह मंत्री ने उन्हें हर संभव मदद और बेहतर उपचार देने का आश्वासन दिया और हादसे पर गहरा दुख जताया।  

यह भी पढ़ें: 'जब मैं उठा तो डर गया', प्लेन क्रैश में बचे शख्स ने क्या बताया?

मरने वालों की संख्या 265

अहमदाबाद से एयर इंडिया का विमान AI171 लंदन के गैटविक जा रहा था। विमान में कुल 242 लोग सवार थे। इनमें इन 242 लोगों में 230 यात्री और 12 क्रू के सदस्य थे। इसमें 241 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा विमान जिस इमारत से टकराया वहां भी कई लोगों के मारे जाने की जानकारी है। अहमदाबाद के पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने बताया है कि 265 शवों को अस्पताल लाया गया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap