logo

ट्रेंडिंग:

PM मोदी का जन्मदिन, राहुल गांधी ने सिर्फ एक लाइन में दे डाली बधाई

पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन पर बधाइयां मिल रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी।

rahul gandhi and pm modi

राहुल गांधी और पीएम मोदी। (Photo Credit: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर देश-विदेश के कई नेता उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। बीजेपी नेता तो पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे ही रहे हैं। विपक्ष और कांग्रेस के नेता भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। कांग्रेस के बड़े नेताओं में अब तक मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बधाई दी है। दोनों ने पीएम मोदी की अच्छी सेहत और लंबी उम्र की कामना की।

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर पोस्ट कर पीएम मोदी को बधाई दी। खड़गे ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और लंबी उम्र दे।'

 

यह भी पढ़ें-- ट्रंप ने बर्थडे विश किया तो PM मोदी बोले- 'थैंक्यू, माय फ्रेंड'

राहुल-अखिलेश ने क्या कहा?

वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक लाइन में ही पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। राहुल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'

 

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को स्वस्थ, सार्थक, सौहार्दपूर्ण, समावेशी, सकारात्मक जीवन की शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई।'

 

 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। सीएम हेमंत सोरेन ने X पर लिखा, 'देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिवस की अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहारमरांग बुरु आपोक सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर् जीवन प्रदान करें, यही कामना करता हूं।'

 

राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने क्या कहा?

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज दुनिया आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास जता रही है। उन्होंने कहा, 'भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने असाधारण नेतृत्व से आपने देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है।'

 

 

उन्होंने कहा, 'मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें और अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं।'

 

 

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने X पर पोस्ट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना रहा है और एक विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है।'

 

 

हीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 'आपके कुशल नेतृत्व में देश का प्रत्येक नागरिक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। मातृभूमि के प्रति आपका अद्वितीय समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्त्रोत है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य और चिरायु प्रदान करें'

 

यह भी पढ़ें-- 'राहुल गांधी की तारीफ, मोदी की बुराई..', शाहिद अफरीदी के बयान पर बवाल

17 सितंबर 1950 को हुआ था जन्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। पीएम मोदी बहुत ही सामान्य परिवार से आते हैं। उनके पिता दामोदरदास की चाय की दुकान थी। घर खर्च चलाने के लिए पीएम मोदी अपने पिता के काम में हाथ बंटाते थे।

 

पीएम मोदी जब 8 साल के थे, तभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ गए थे। पीएम मोदी जब 18 साल के थे, तब उनकी शादी जशोदाबेन से हो गई थी। हालांकि, उनका मन कभी पारिवारिक जीवन में नहीं लगा।

 

लगभग 15 साल तक संघ के लिए काम करने के बाद 1985 में पीएम मोदी सक्रिय राजनीति में आ गए। साल 1990 में जब लालकृष्ण आडवाणी ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए रथयात्रा निकाली तो इसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए।

 

7 अक्टूबर 2001 को मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने। करीब 13 साल तक मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। 2013 में बीजेपी ने उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी पहली बार 282 सीट जीतीं और बहुमत हासिल किया। इसके बाद 2019 में बीजेपी ने 303 सीटें जीतीं। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था। हालांकि, 2024 में बीजेपी 240 सीटों पर सिमट गई। मगर इसने भी ब्रांड मोदी को कमजोर नहीं किया। लोकसभा चुनाव के बाद जिन भी राज्यों में चुनाव हुए, उनमें से ज्यादातर में बीजेपी की सरकार बनी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap