logo

ट्रेंडिंग:

'राहुल गांधी की तारीफ, मोदी की बुराई..', शाहिद अफरीदी के बयान पर बवाल

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट शाहिद अफरीदी के कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर दिए बयान से भारत में सियासी बवाल मच गया है। अफरीदी के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Shahid Afridi Rahul gandhi

शाहिद अफरीदी और राहुल गांधी।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की है, जबकि उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार की आलोचना कीअफरीदी ने यह बातें एक टीवी शो के दौरान कहींउनके बयान के बाद बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है

 

हाल ही में एशिया कप के दौरान हुए भारत-पाकिस्तान मैच पर चर्चा के दौरान Samma TV से बात करते हुए, अफरीदी ने बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर राजनीति के लिए धर्म का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया

 

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन सट्टेबाजी गेम केस: ED ने उथप्पा, युवराज और सोनू सूद को किया तलब

अफरीदी ने क्या कहा है?

शाहिद अफरीदी ने कहा, 'यह सरकार (भारत में) सत्ता में बने रहने के लिए हमेशा धर्म और मुस्लिम-हिंदू कार्ड खेलती हैयह बहुत ही घटिया मानसिकता हैजब तक वे सत्ता में रहेंगे, यह मानसिकता बनी रहेगी... उनके पास कुछ अच्छी सोच भी हैउदाहरण के लिए, राहुल गांधी की सोच बहुत सकारात्मक हैवह बातचीत में और लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं।"

बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया

मोदी के नेतृत्व वाले भारत के बारे में उन्होंने कहा, 'क्या एक इजरायल काफी नहीं है कि आप दूसरा बनने की कोशिश कर रहे हैं?' शाहिद अफरीदी के इस बयान के बाद बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दीबीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथोंलेते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ उसकी पुरानी दोस्ती है

 

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'भारत से नफरत करने वाला हर शख्स राहुल गांधी और कांग्रेस में एक सहयोगी ढूंढ लेता है।' पूनावाला ने कहा कि वांछित आतंकवादी हाफिज सईद भी राहुल गांधी की तारीफ करता हैउन्होंने आगे कहा कि हाफिज सईद, शाहिद अफरीदी से लेकर जॉर्ज सोरोस तक राहुग गांधी की तारीफ करते हैंउन्होंने एक्स पर आगे लिखा, 'कांग्रेस का मतलब इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस' है।

 

 

यह भी पढ़ें: 'जनवरी तक कराएं निकाय चुनाव', सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को दिया आदेश

 

शहजाद पूनावाला ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने जैसे विषयों पर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाती हैहालांकि अभी तक इसको लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है

अमित मालवीय ने भी घेरा

वहां, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के दुश्मन राहुल गांधी की जय-जयकार कर रहे हैं और भारतीयों को अच्छी तरह पता है कि उनकी वफादारी किसमें हैमालवीय ने शाहिद अफरीदी को हिंदूओं से कट्टर नफरत करने वाला बताया

 

उन्होंने अफरीदी के शब्दों का अर्थ यह निकाला किराहुल पाकिस्तान के साथ बातचीत चाहते हैं”, और कहा कि पूर्व क्रिकेटर नेपाकिस्तान पर भारत की नीति की तुलना गाजा में इजरायल की कार्रवाई से करकेप्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया थाउन्होंने कहा कि राहुल पाकिस्तान के साथ बातचीत चाहते हैं

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap