logo

ट्रेंडिंग:

ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से पहले जेलेंस्की से हुई PM मोदी की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की फोन पर बात हुई है। यह बातचीत ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से ठीक पहले हुई है जिसके चलते इसे कूटनीतिक दृष्टि से भी देखा जा रहा है।

Volodymyr Zelenskyy and narendra modi

वोलोदिमीर जेलेंस्की और नरेंद्र मोदी, File Photo Credit: Narendra Modi

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसी शुक्रवार को अलास्का में मुलाकात करने वाले हैं। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव है और रूस और यूक्रेन का युद्ध चल रहा है। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की फोन पर बात हुई है। इस बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन को भरोसा दिलाया है कि शांति स्थापित करने के लिए भारत हर संभव प्रयास करेगा।

 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन के ताजा हाल को लेकर पीएम मोदी से चर्चा की। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें धन्यवाद दिया और भरोसा दिलाया कि इस संघर्ष के शांतिपूर्ण हल के लिए भारत निरंतर प्रयासरत है और जल्द से जल्द शांति स्थापित करने के प्रयासों का समर्थन करता है। पीएम मोदी ने जेलेंस्की को भरोसा दिलाया है कि शांति कायम करने के लिए भारत हर संभव प्रयास करेगा।

 

यह भी पढ़ें- मुलाकात ट्रम्प-पुतिन कर रहे हैं, NATO-यूरोप क्यों डरे हैं? वजहें समझिए

 

इन दोनों नेताओं ने भारत और यूक्रेन की द्विपक्षीय साझेदारी की प्रगति को लेकर भी चर्चा की। साथ ही, एक-दूसरे के हित में आपसी सहयोग को बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई। दोनों नेताओं में इस बात पर भी सहमति बनी है कि वे आपस में संपर्क में बने रहेंगे।

 

क्या बोले PM मोदी?

इस बातचीत के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट भी लिखा है। वह लिखते हैं, 'राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करके और हालिया घटनाक्रम के बारे में उनका पक्ष जानकर खुशी हुई। मैंने उन्हें बताया है कि टकराव का शांतिपूर्ण समाधान तलाशने के लिए भारत की स्थिति अभी भी वही है। शांतिपूर्ण समाधान हासिल करने में सहयोग के लिए भारत तत्पर है। यूक्रेन के साथ आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए भी भारत काम कर रहा है।'

 

यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन की जंग थम जाएगी? 15 अगस्त को मिलेंगे पुतिन-ट्रंप

 

 

इसी टेलीफोन कॉल का जिक्र करते हुए जेलेंस्की ने भी एक X पोस्ट लिखा है। वह लिखते हैं, 'हमने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। द्विपक्षीय सहयोग और राजनयिक स्थिति को लेकर भी हमारी बात हुई। मैं शुक्रगुजार हूं कि पीएम मोदी ने हमारे लोगों के समर्थन में कई बातें कहीं। मैंने उन्हें बताया कि रूस हमारे शहरों और गावों में हमले कर रहा है और कल उसने ज्यापोरिज्जिया में एक बस स्टेशन पर हमला किया जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए। यह अहम है कि भारत शांति के प्रयासों का समर्थन कर रहा है। हम आपस में सहमत हुए हैं कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की मीटिंग के दौरान हम एक मीटिंग करेंगे।'

 

ट्रंप और पुतिन की मुलाकात

 

रोचक बात यह है कि टैरिफ को लेकर अमेरिका और भारत के बीच तनाव जारी है। आपसी सहमति न बन पाने के चलते डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 पर्सेंट टैरिफ बढ़ा दिया है और 25 पर्सेंट पेनाल्टी लगाने का भी ऐलान किया है। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि ऐसा करने की वजह यह है कि भारत, रूस से लगातार तेल खरीद रहा है।

 

यह भी पढ़ें: '1929 जैसे होंगे हालात', ट्रंप ने टैरिफ हटाने पर दी महामंदी की चेतावनी

 

इस बीच डोनाल्ड ट्रंप रूस के ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने जा रहे हैं। चर्चाएं हैं कि रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर कोई समझौता किया जा सकता है। हालांकि, यूक्रेन ने इस पर कहा है कि बिना उसके कोई समझौता ठीक नहीं होगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap