'आतंकियों ने सिंदूर उजाड़ा, हमने ट्रेनिंग कैंप,' मोदी का PAK को संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सोमवार की रात 8 बजे देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश ने हमारे जवानों ने असीम शौर्य दिखाया है साथ ही कहा पराक्रमी सेना का सलाम पेश किया।

नरेंद्र मोदी। Photo Credit- PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सोमवार की रात 8 बजे देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश ने हमारे जवानों ने असीम शौर्य दिखाया है साथ ही कहा पराक्रमी सेना का सलाम पेश किया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हम सभी ने पिछले कुछ दिनों में देश की क्षमता और धैर्य को देखा है। मैं सशस्त्र बलों, सेना, खुफिया एजेंसी और वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं।' साथ ही प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों के शौर्य, पराक्रम और साहस सलाम किया और ऑपरेशन सिंदूर को देश की हर मां, देश की हर बहन और देश की हर बेटी को समर्पित किया।
बहावलपुर ग्लोबल टेरिरज्म की यूनिवर्सिटी
पहलगाम आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया था। दुनिया ने देश का शौर्य और संयम देखा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान का बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल टेरिरज्म की यूनिवर्सिटी रही हैं। दुनिया में चाहे 9/11 और लंदन में ट्यूब हमला और भारत के आतंकी हमलों के तार आंतक के इन ठिकानों से जुड़ते रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर उजाड़ दिए। भारत के हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है। आतंक के बहुत से आका खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे। ये भारत के खिलाफ साजिश रचते थे। भारत ने एक झटके में इन्हें खत्म कर दिया।'
यह भी पढ़ें: आसमान में दुश्मन! सेना ने VIDEO में दिखाया PAK के हर कदम को कुचला
पाकिस्तान हताशा और निराशा में घिर गया
पीएम ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान भारत की कार्रवाई से घोर हताशा में घिर गया है, बौखला गया है। इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया। आतंक पर भारत की कार्यवाही का साथ देने के बजाय, भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों, कॉलेजों और गुरुद्वारा-मंदिरों को, नागरिकों के घरों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन, मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं।'
3 दिनों में ही पाकिस्तान को तबाह किया
उन्होंने कहा, 'भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में बिखेर दिया, पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर हमले की थी, भारत ने उनके सीने पर वार किया। भारत की मिसाइलों और ड्रोन ने सटीकता के साथ हमला। पाकिस्तान के एयरबेस पर हमला बोला, जिस पर उन्हें घमंड था। भारत ने 3 दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह किया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था। भारत के आक्रमक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा। पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था। बुरी तरह पिटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारी डीजीएमओ को संपर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे।
#WATCH | Pakistan ki tayyari seema par vaar ki thi lekin Bharat ne Pakistan ke seene par vaar kar diya" says Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/iEpL83u9Or
— ANI (@ANI) May 12, 2025
यह भी पढ़ें: किराना हिल्स: क्या भारत ने किया अटैक, क्यों घबराया PAK?
आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं किया जाएगा। तब भारत ने उस पर विचार किया। हमने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है।
पाकिस्तान के हर कदम को इस पर मापेंगे
पाकिस्तान की तरफ से जब यह कहा गया कि उसकी ओर से कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने उस पर विचार किया। मैं फिर दोहरा रहा हूं हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को स्थगित किया है, आने वाले दिनों हम पाकिस्तान के हर कदम को इस पर मापेंगे।
हमारी सेनाएं लगातार अलर्ट पर- पीएम
भारत की तीनों सेनाएं, हमारी एयरफोर्स, हमारी आर्मी और हमारी नेवी हमारी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, भारत के अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं, सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। एक नया पैमाना। न्यू नॉर्मल तय कर दिया है। पहला भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे।
भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा
हर उस जगह जाकर कठोर कार्यवाही करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं, दूसरा कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेल के नाम पर पल रहे आतंक पर भारत प्रहार करेगा। हम आतंक की सरपस्त सरकार औऱ आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वह घिनौना सच देखा है जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने, पाकिस्तानी सेना के बड़े बड़े अफसर उमड़ पड़े।
स्टेट स्पॉन्सर्स टेररिज्म का यह बड़ा सबूत है। भारत और भारत के नागरिकों को बचाने के लिए हम निर्णायक कदम उठाते रहेंगे। युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है। न्यू वारफेयर में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। इस ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामणिका सिद्ध हुई है।
21वीं सदिया के दुनिया के मेड इन इंडिया डिफेंस का समय आ चुका है। हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एक जुट रहना, हमारी एकता, हमारी सबसे बड़ी शक्ति है, निश्चित तौर पर यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है। टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस ही एक बेहतर दुनिया की जरूरत है।
पाकिस्तानी फौज पाकिस्तान की सरकार
पाकिस्तानी फौज पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खादपानी दे रहे हैं, वह एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को बचना है कि उसे अपने टेरर स्ट्रक्चर को तबाह करना ही होगा, इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है।
टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते
भारत का रुख साफ है, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते। टेरर और ट्रेड एकसाथ नहीं चल सकते। और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता। मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा हमारी कोशिश नीति रही है, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर ही होगी, अगर पाकिस्तान पर ही होगी, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर ही होगी।
#WATCH | #OperationSindoor | In his address to the nation, PM Modi says, "'Terror aur trade ek sath nahi chal sakte, paani aur khoon bhi ek sath nahi bah sakte'..." pic.twitter.com/4V8Bg8MnGo
— ANI (@ANI) May 12, 2025
भगवान बुद्ध ने हमे शांति का रास्ता दिखाया
आज बुद्ध पूर्णिमा है, भगवान बुद्ध ने हमे शांति का रास्ता दिखाया है, मानवता शांति और समृद्धि पर बढ़े। इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है। जरूरत पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है। मैं एक बार फिर भारत की सेना और सेना सशस्त्र बलों को सैल्यूट करता हूं। हम भारतवासियों के हौसले, हर भारतवासी के एकजुटका का शपथ और संकल्प मैं उसे नमन करता हूं
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap