logo

ट्रेंडिंग:

'सड़क, पानी और पुल ले रहे जान', राहुल गांधी ने किस TINA का जिक्र कर दिया?

ग्रेटर नोएडा में हुए हादसे को लेकर राहुल गांधी ने जिम्मेदारी पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि मुख्य समस्या यही है कि कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा है।

rahul gandhi on noida sector 150 accident

नोएडा हादसे पर बोले राहुल गांधी, Photo Credit:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में हुए दर्दनाक हादसे में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। कई अधिकारियों पर गाज भी गिरी है। अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं कि सड़क, पानी और पुल लोगों की जान ले रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने एक नया शब्द 'TINA' निकाला है। राहुल गांधी ने इसका फुल फॉर्म- There Is No Accountability बताया है। इसके सहारे राहुल गांधी ने यह कहा है कि कोई जिम्मेदारी लेने वाला ही नहीं है। इसमें उन्होंने उस शख्स का एक वीडियो भी शेयर किया है, जो घटना का चश्मदीद बताया जाता है। इस शख्स ने भी आरोप लगाए थे कि प्रशासन की लापरवाही से ही युवराज मेहता की मौत हो गई।

 

इस हादसे के बाद नोएडा अथॉरिटी के CEO लोकेश एम समेत कई अधिकारियों को हटाया जा चुका है और मामले की जांच की जा रही है। युवराज मेहता की मौत के बाद वहां काम चलाऊ इंतजाम किए गए हैं ताकि अब कोई हादसा न हो। रिपोर्ट के मुताबिक, इस इलाके में पानी भरा हुआ है और सड़क पर 90 डिग्री वाला मोड़ है जिसके चलते युवराज मेहता की कार सीधे गहरे पानी में चली गई थी। अब बिल्डरों पर भी कार्रवाई की जाने की तैयारी है। बताया गया है कि जहां पानी भरा है, वह इलाका नोएडा अथॉरिटी के कब्जे में है, इसके बावजूद वहां कोई सेफ्टी वॉल नहीं बनाई गई थी। 

 

यह भी पढ़ें: इंजीनियर नहीं सिस्टम की मौत, युवराज की मौत बताती है भगवान भरोसे हैं नोएडा के लोग

 

राहुल गांधी ने क्या कहा?

 

इस घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है, 'सड़क मार रही है, ब्रिज मार रहे हैं, आग मार रही है, पानी मार रहा है, प्रदूषण मार रहा है, करप्शन मार रहा है, उदासीनता मार रही है। भारत के शहरों में जो समस्याएं हैं, वे पैसों, टेक्नॉलजी या समाधान की कमी के चलते नहीं हैं। यहां बात जिम्मेदारी की है। TINA- देयर इज नो अकाउंटबिलिटी।' 

 

यह भी पढ़ें: CE0-MD नोएडा हटे, JE पर गाज, इंजीनियर की मौत के बाद क्या कार्रवाई हुई?

 

बता दें कि 16-17 जनवरी की रात अपने घर लौट रहे युवराज मेहता की कार नोएडा सेक्टर 150 के इसी 90 डिग्री वाले मोड़ पर बेकाबू हो गई थी और गहरे पानी में चली गई थी। 4-5 घंटे की मशक्कत के बाद युवराज को बाहर निकाला गया लेकिन उनकी मौत हो गई। युवराज के पिता ने आरोप लगाए हैं कि प्रशासन से लेटलतीफी की जिसके चलते उनके बेटे की मौत हो गई। इस इलाके में लंबे समय से पानी भरा है लेकिन इसे निकालने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी कई बार इस जगह के बारे में नोएडा अथॉरिटी से इसकी शिकायत की गई थी लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई ही नहीं की।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap