logo

ट्रेंडिंग:

DRDO ले आया ट्रेन से लॉन्च होने वाली मिसाइल, 2000 KM तक करेगी मार

अब भारत के पास भी वह क्षमता आ गई है, जिससे रेल में रखकर ही मिसाइल को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी मारक क्षमता 2 हजार किलोमीटर है।

agni missile

अग्नि-प्राइम मिसाइल। (Photo Credit: X@rajnathsingh)

भारत ने एक ऐसी मिसाइल का परीक्षण किया है, जिसे ट्रेन से लॉन्च किया जा सकता है। इसकी रेंज 2 हजार किलोमीटर है। मतलब यह मिसाइल 2 हजार किलोमीटर तक मार कर सकती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने इस मिसाइल परीक्षण का वीडियो भी साझा किया। 


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर इस मिसाइल टेस्ट की जानकारी देते हुए बताया कि भारत ने ट्रेन-आधारित मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। 


इस मिसाइल को ट्रेन पर रखकर लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास ट्रेन नेटवर्क से मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता है।

 

यह भी पढ़ें-- 4 मांगों से क्या कुछ बदलेगा? लेह में 36 साल बाद भड़की हिंसा की कहानी

क्या है यह मिसाइल सिस्टम?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि यह इस तरह का पहला मिसाइल परीक्षण है। यह परीक्षण डीआरडीओ ने किया है। 


उन्होंने बताया कि इस अग्नि-प्राइम मिसाइल की मारक क्षमता 2 हजार किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि यह कई एडवांस्ड फीचर से लैस है।

 


राजनाथ सिंह ने बताया कि यह अपनी तरह का पहला परीक्षण है, जिससे मिसाइल को ट्रेन नेटवर्क से लॉन्च किया जा सकता है। 

 

यह भी पढ़ें-- फुंत्सोग तांजिन सेपाग कौन हैं, जिन पर लगे लद्दाख को सुलगाने के आरोप?

फायदा क्या होगा इससे?

इससे सबसे बड़ा फायदा तो यही होगा कि अब ट्रेन के जरिए भी मिसाइल को लॉन्च किया जा सकेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इसे ट्रेन नेटवर्क से कहीं भी ले जाया जा सकता है और मिसाइल को लॉन्च किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इससे लो विजिबिलिटी और कम समय में भी लॉन्च किया जा सकता है। 


उन्होंने इस सफल मिसाइल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, स्ट्रैटजिक फोर्स कमांड (SFC) और आर्म्ड फोर्सेस को बधाई दी है। इस तरह की तकनीक अभी तक कुछ ही देशों के पास है, जिनमें अब भारत भी शामिल हो गया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap